Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को लेकर लताड़ लगाई है।
एशिया कप में भारत-पाक मैच पर आर अश्विन ने दिया 'विवादित' बयान? अन्ना का रिएक्शन आपको चौंका देगा

Ravichandran Ashwin On Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में खेला जाने वाला मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है। टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, दोनों टीमें 14 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी। इस मुकाबले पर काफी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे है। इसी मामले से जुड़ा टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी रिएक्शन सामने आया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर अश्विन के नाम से एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। बयान के मुताबिक, पूर्व भारतीय स्पिनर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लताड़ लगाते हुए कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में BCCI का कम पैसा था, जिसके चलते मुकाबला रद्द हो गया और एशिया कप में भारतीय बोर्ड का ज्यादा पैसा लगा है, जिसके चलते BCCI ने मुकाबला कैंसल नहीं किया।
Ravichandran Ashwin ने लगाई लताड़
अश्विन ने फेक न्यूज को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर को लताड़ लगाई। एक यूजर ने अश्विन के बयान के हवाले से कहा कि पैसे के हिसाब से देशभक्ति तय होती है। एक्स पर अश्विन ने अपने इस फेक बयान पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "मुझे इस फेक न्यूज के साथ मत जोड़िए। शर्म आनी चाहिए उन लोगों पर जिन्होंने ये सब शुरू किया।"
Don’t associate me with this fake news.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2025
Shame on those who trigger all this https://t.co/9IlYcvYhwx
भारत-पाक मैच पर बवाल
गौरतलब है कि इन दिनों खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। फैंस ने इंडिया चैंपियंस के इस फैसले को काफी सराहा था, लेकिन अब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखकर फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं।

हालांकि काफी लोग भारत-पाक मैच को सही भी ठहरा रहे हैं। BCCI के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भारत-पाक मैच सही करार दिया है। उन्होंने कहा कि खेल होना चाहिए।