IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट में हुई एंडी पाइक्रॉफ्ट की एंट्री, रवि शास्त्री के इंट्रो से पाकिस्तान के जख्म हुए हरे; VIDEO वायरल

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के टॉस के दौरान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज से तहलका मचा दिया। टॉस के समय उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) का जिस अंदाज में परिचय कराया वह सीधे हाल ही में हुए एशिया कप 2025 के विवाद की ओर इशारा कर रहा था।

iconPublished: 02 Oct 2025, 01:11 PM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 01:14 PM

Ravi Shastri Viral Intro for Andy Pycroft: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान एक मजेदार लेकिन तंज भरा वाकया देखने को मिला। टॉस के वक्त पूर्व भारतीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का जिस अंदाज में परिचय कराया, उसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पुराने जख्मों को फिर से हरा कर दिया।

एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और अभी के समय में सीनियर मैच रेफरी हैं। हाल ही में वो एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए "नो-हैंडशेक" विवाद की वजह से खूब चर्चा में आए थे। इस मामले पर पाकिस्तान ने तो बाकायदा ICC में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

शास्त्री का Andy Pycroft के लिए चुटीला इंट्रोडक्शन

अहमदाबाद टेस्ट के टॉस के समय रवि शास्त्री ने अपनी बुलंद आवाज में एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) का इंट्रोडक्शन कराया और कहा, “वापस अपने घर में, सीधे दुबई से… हॉट सीट में एंडी पाइक्रॉफ्ट।” इस परिचय पर पाइक्रॉफ्ट भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। साफ दिख रहा था कि वो समझ चुके थे कि शास्त्री का यह तंज दरअसल एशिया कप विवाद की ओर इशारा था।

एशिया कप का विवाद

14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के ग्रुप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबा ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए आईसीसी में शिकायत की थी और एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को जिम्मेदार ठहराया था। पाकिस्तान बोर्ड ने यहां तक धमकी दी थी कि अगर आईसीसी कार्रवाई नहीं करता तो वह टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देगा।

हालांकि आईसीसी ने शिकायत को खारिज करते हुए साफ किया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने सिर्फ BCCI का संदेश पाकिस्तानी खेमे तक पहुंचाया था और इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी।

PCB के आरोप और रमीज का बयान

विवाद बढ़ने पर पीसीबी ने दावा किया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है और इसका वीडियो भी जारी किया, लेकिन उसमें कोई ऑडियो नहीं था। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने यहां तक कह दिया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट भारत के "स्थायी फिक्सर" हैं क्योंकि उन्होंने 90 भारतीय मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है।

Read More Here:

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी