भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। शुभमन गिल गिल की कप्तानी पर सवाल उठे हैं, जिस पर रवि शास्त्री ने उन्हें जिम्मेदारी समझने की सलाह दी है।
गिल को अपने स्पिनर्स पर विश्वास नहीं? रवि शास्त्री ने दे डाली कैप्टन शुभमन को ये बड़ी सलाह, इंग्लैंड ने बनाई बढ़त

Table of Contents
Shubman Gill Captaincy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अब तक भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी आसानी से बल्लेबाजी कर रहे है।
टीम इंडिया की गेंदबाज़ी में न धार दिख रही है और न ही कोई रणनीति। भारतीय गेंदबाज असर नहीं डाल पा रहे है लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए है। इस खराब प्रदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। गिल की फील्ड सेटिंग, गेंदबाज़ों के रोटेशन और फैसलों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को एक अहम सुझाव दिया है। शास्त्री ने कहा, “कप्तान को चाहिए कि वो अपने स्पिनर्स पर भरोसा करे। स्पिन गेंदबाज़ी ही इंग्लैंड में भारतीय टीम की ताकत रही है, और अगर शुभमन (Shubman Gill) सही समय पर सही गेंदबाज़ों का इस्तेमाल करें, तो नतीजे बदल सकते हैं।”
Shubman Gill पर दबाव
शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास खुद को साबित करने का यह एक बड़ा मौका है, लेकिन इस टेस्ट में जिस तरह से भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही है, वह चिंता का विषय है। वहीं इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है और अगर भारतीय गेंदबाज़ों ने जल्द वापसी नहीं की, तो मुकाबला हाथ से फिसल सकता है।
मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को एक मजबूत शुरुआत दिलाई, वहीं उसके बाद जो रूट और ओली पोप ने पारी को संभाला।
तीसरे दिन जो रूट ने अपना शतक पूरा कर लिया और बेन स्टोक्स के साथ वह क्रीज़ पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन बना लिए हैं और इस मुकाबले में 80 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा