'टूटी भी होती तो...' मैनचेस्टर में ऋषभ पंत ने टूटे पैर के साथ लगाई फिफ्टी, रवि शास्त्री हुए गदगद; VIDEO में कह डाली दिल की बात

IND vs ENG: पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऋषभ पंत की बहादुरी भरी वापसी की तारीफ की है। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 25 Jul 2025, 12:33 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Ravi Shastri on Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत की साहसिक वापसी ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उनके अदम्य साहस पर बड़ा खुलासा किया है और इसे भारतीय क्रिकेट के लिए एक 'खास पल' बताया है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जा रहा है। पहले दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रिस वोक्स की यॉर्कर गेंद पर चोटिल होने के बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को 37 रन पर 'रिटायर हर्ट' होना पड़ा था।

चोट के बावजूद पंत ने जड़ा अर्धशतक

ऋषभ पंत के पैर में तेज दर्द था, लेकिन जब भारत दूसरे दिन 314 रन पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल में था, तब वह मैदान पर लौटे। लंगड़ाते और दौड़ने में दिक्कत के बावजूद, पंत ने 75 गेंदों पर 54 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके प्रयासों से भारत 358 रनों तक पहुंच पाया, जिससे टीम को बड़ा सहारा मिला।

Ravi Shastri ने की पंत की जमकर सराहना

ऋषभ पंत की वापसी पर मैनचेस्टर के दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी उनकी इस हिम्मत को सलाम किया। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए एक वीडियो में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, “जिस तरह से पंत मैदान पर लौटे और बल्लेबाजी की, वह किसी फिल्मी कहानी जैसा था। अगर उनकी यह पारी टीम को मोटिवेट नहीं करती, तो और कुछ नहीं कर सकता।”

रवि शास्त्री ने यह भी बताया कि टेस्ट से पहले उनकी ऋषभ पंत से उंगली की चोट को लेकर बात हुई थी। उन्होंने पंत से पूछा, "उंगली कैसी है? टूटी तो नहीं?" इस पर पंत ने मुस्कुराकर जवाब दिया, "बेशक खेलूंगा, टूटी भी होती तो भी खेलता।"

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि ऋषभ पंत की यह जज्बा और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनका प्यार ही उन्हें खास बनाता है। "यह सिर्फ टैलेंट नहीं है, यह दिल और समर्पण की बात है। पंत ने दिखा दिया कि वे सच्चे टीम मैन हैं," शास्त्री ने जोड़ा।

Read More Here:

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News