'पंत फिट नहीं है तो प्लेइंग XI में मत रखो...', Rishabh Pant की चोट पर क्या बोले रवि शास्त्री? गिल-गंभीर को दे डाली सलाह

Rishabh Pant: रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत की इंजरी पर बात करते हुए कहा कि अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं है, तो उन्हें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहिए।

iconPublished: 18 Jul 2025, 08:21 PM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 08:24 PM

Rishabh Pant Injury And Playing XI: ऋषभ पंत की चोट भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले चर्चा का विषय बनी हुई है। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन पंत को कीपिंग के दौरान उंगली पर चोट लगी थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। अब पंत की इंजरी को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर पंत विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों चीजों नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, तो उन्हें फील्डिंग करनी पड़ेगी जो और भी ज्यादा घातक साबित हो सकती है।

Rishabh Pant के खेलने से और बढ़ सकती है मुश्किल

आईसीसी की एक वीडियो में रवि शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर वह कीपिंग नहीं कर सकता है, तो उसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेलना चाहिए क्योंकि उसे फील्डिंग करनी पड़ेगी। अगर वह फील्डिंग करता है, तो मामला और भी खराब हो सकता है। गलव्स के साथ, कुछ प्रोटेक्शन है। बगैर दास्तानों के उन्हें अगर कुछ लग जाता है, तो यह अच्छा नहीं होगा। यह चोट को और बढ़ा देगा।"

Rishabh Pant
Rishabh Pant

अब नहीं मिलेगा सब्सीट्यूट

शास्त्री ने आगे कहा, "आपको देखना होगा कि क्या यह टूटी है। अगर यह टूटी या फैक्चर है, तो फिर रेस्ट करेंगे और ओवल में पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे। अब उन्हें सब्सीट्यूट नहीं मिलेगा। अब उन्हें पता होगा कि वह चोटिल है। जब आप अगले टेस्ट के लिए टीम चुनें, तो उसे कीपिंग और बैटिंग करनी होगी।"

Rishabh Pant and Ravi Shastri
Rishabh Pant and Ravi Shastri

सीरीज में अब तक पंत का प्रदर्शन

सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने 134 और 118 रनों की पारी खेली थी। फिर दूसरे टेस्ट में पंत ने 25 और 65 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने 74 और 09 रन स्कोर किए।

Read more: 'फेक न्यूज फैलाना बंद करिए...', बुरी तरह भड़के इरफान पठान, सरेआम सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

Yuvraj Singh ने अपने पिता योगराज को सरेआम कह दिया 'अजगर', वजह जान हो जाएंगे हैरान

पहले जसप्रीत बुमराह और अब इस गेंदबाज को मिलेगा आराम? 'वर्कलोड मैनेजमेंट' टीम इंडिया के लिए बन सकता है बड़ी मुश्किल

IND vs ENG Test: भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मुकाबला 'करो या मरो', किस दिन मैनचेस्टर पहुंचेगी टीम इंडिया?

Follow Us Google News