पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया रोहित शर्मा की जगह किसे होना चाहिए भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान

आईपीएल 2025 खत्म होते ही भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट सन्यास लेने के बाद सभी निगाहें नए कप्तान पर टिकी हुई है। चयनकर्ता जल्द ही टीम के कप्तान की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) ने दो खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, जिन्हे टेस्ट का कप्तान बनाना चाहिए।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 17 May 2025, 10:38 AM
iconUpdated: 23 May 2025, 02:03 PM

आईपीएल 2025 खत्म होते ही भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट सन्यास लेने के बाद सभी निगाहें नए कप्तान पर टिकी हुई है। चयनकर्ता जल्द ही टीम के कप्तान की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) ने दो खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, जिन्हे टेस्ट का कप्तान बनाना चाहिए।

शुभमन के पास कप्तानी के सारे गुण हैं: Ravi Shastri

दरअसल आईसीसी रिव्यू शो के दौरान रवि शास्त्री ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी सौपने की बात कही है। उनका मानना है कि गिल के पास अभी बहुत समय है, अगर उन्हें अभी से तैयार किया जाए तो आने वाले कई सालों तक वह टेस्ट टीम को संभाल सकते हैं।

शुभमन को लेकर उन्होंने कहा, “शुभमन बहुत अच्छा दिखा है। उसे मौका दो। वो 25-26 साल का है और उसके पास समय है। उसे तैयार करो। कप्तानी के लिए यही सही वक्त है।” गुजरात टाइटंस की कप्तानी को देखते हुए उन्होंने आगे कहा, “थोड़ा बहुत जो मैंने देखा है शुभमन का, उसमें वो बहुत प्रभावशाली लगा। उसके पास कप्तानी के सारे गुण हैं”

गिल के बाद पंत हैं अच्छा विकल्प

शुभमन गिल के अलावा शास्त्री(Ravi Shastri) ने ऋषभ पंत को एक अच्छा विकल्प बताया है। वह दिल्ली कैपिटल्स के बाद लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं। रवि शास्त्री ने इसपर कहा, “पंत और शुभमन दोनों ही मेरे नजर में आगे के सालों के लिए अच्छे विकल्प हैं। इन्हें अभी से तैयार करना जरूरी है। ”






View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

बुमराह को नहीं बनाना चाहिए कप्तान

रवि शास्त्री(Ravi Shastri) ने जसप्रीत बुमराह को लेकर चयनकर्ताओं को चेतावनी दी है। उनका मानना है कि कप्तानी की भार में बुमराह गेंदबाजी में कमजोर पड़ जाएंगे। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “बुमराह मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के बाद एक स्वाभाविक विकल्प हो सकते थे, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो कप्तानी के दबाव में आकर बतौर गेंदबाज कमजोर पड़ जाएं। ”

उन्होंने आगे कहा, ''बुमराह अभी एक गंभीर चोट से लौटे हैं और उन्हें एक-एक मैच करके अपनी लय में आना है।”

Follow Us Google News