Table of Contents
Ravi Shastri on Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हों, लेकिन उनके पिछले रिकॉर्ड अब भविष्य की गारंटी नहीं हैं। 2027 विश्वकप की तैयारियों के बीच अब नजरें उनके वर्तमान फॉर्म पर टिकी हैं। फिटनेस और निरंतर प्रदर्शन ही यह तय करेगा कि क्या कोहली आने वाले विश्वकप का हिस्सा बनेंगे या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में लगातार दो शून्य पर आउट होने के बाद कोहली (Virat Kohli) पर दबाव बढ़ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, लेकिन वह अब तक लय में नहीं दिखे। पर्थ में मिचेल स्टार्क और एडिलेड में ज़ेवियर बार्टलेट की गेंदों पर आउट होकर वह चर्चा में आ गए हैं। यह पहला मौका है जब कोहली लगातार दो वनडे पारियों में खाता नहीं खोल पाए हैं।
रवि शास्त्री की Virat Kohli को चेतावनी
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि कोहली तुरंत फॉर्म में लौटें क्योंकि टीम में जगह के लिए मुकाबला बहुत कड़ा है। फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में शास्त्री ने कहा, “उन्हें जल्द से जल्द फॉर्म में लौटना होगा। भारतीय टीम में व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए जगह पाना अब आसान नहीं है। चाहे वो विराट हो, रोहित हो या कोई और—किसी को भी अब आराम नहीं है।”
टीम इंडिया के लिए बदल रहा है दौर
भारतीय क्रिकेट फिलहाल ट्रांज़िशन फेज़ में है। बीते सात महीनों में टीम में कई नए चेहरे उभरकर आए हैं जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ा है। इस समय चयनकर्ताओं के पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं, जिससे किसी एक खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं कही जा सकती अगर वे खिलाड़ी विराट कोहली भी क्यों न हो।
वनडे सेटअप में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी कोहली की जगह के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। शास्त्री के मुताबिक, “आने वाले समय में जगह बनाना आसान नहीं होगा, मुकाबला बढ़ चुका है।”
लगातार दो ‘डक’ से निराश, लेकिन उम्मीद बाकी
एडिलेड में भी कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले आउट हुए। शास्त्री ने कहा कि उनका फुटवर्क थोड़ा टेंटेटिव दिखा और शायद वही गलती उन्हें भारी पड़ी। उन्होंने कहा, “ऐसा अक्सर नहीं होता। उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है, इसलिए लगातार दो डक उन्हें जरूर निराश करेंगे। लेकिन यह विराट कोहली हैं—वो वापसी करना जानते हैं।”
Read More Here: