जायसवाल, पंत या आकाशदीप नहीं... रवि शास्त्री ने इस युवा स्टार को टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल या ऋषभ पंत नहीं, बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को भारत का अगला उभरता सितारा बताया है।

iconPublished: 15 Aug 2025, 08:00 PM

Ravi Shastri on India's rising star: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। इस दौरान टीम इंडिया ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन तरीके से टीम की कमान संभाली।

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। इस सीरीज में गिल ने 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शुभमन गिल की उनके प्रदर्शन की वजह से जमकर तारीफ की है।

Ravi Shastri ने दी बड़ी भविष्यवाणी

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, "कोई शक नहीं, शुभमन गिल ही भारत का राइजिंग स्टार हैं। वह लंबे समय तक क्रिकेट में रहेंगे, क्योंकि हमने देखा है कि इस सीरीज में उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया है। 25 साल की उम्र में इस तरह का एक्सपोज़र उन्हें और बेहतर बनाएगा।" उन्होंने गिल को संयमित, शाही अंदाज में बल्लेबाजी करने वाला और लंबी पारी खेलने में सक्षम खिलाड़ी बताया।

Shubman Gill addresses a pre-match media conference, England vs India, 5th Test, The Oval, London, July 30, 2025

शुभमन गिल का दबदबा

इस साल गिल ने सभी फॉर्मेट में 14 मैचों की 20 पारियों में 64.94 की औसत से 1234 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। यह साल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। रन बनाने में वह केवल इंग्लैंड के बेन डकेट (1290 रन) से पीछे हैं। भारतीय बल्लेबाजों में गिल के बाद केएल राहुल (741 रन) और रवींद्र जडेजा (605 रन) का नाम आता है।

Shubman Gill celebrates his fourth century of the series, England vs India, 4th Test, Manchester, 5th day, July 27, 2025

एशिया कप 2025 में मिल सकता है मौका

इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की टी20 स्क्वाड में वापसी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल को उपकप्तान बनाए जाने की भी संभावना है।

Read more: भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख

'रिटायरमेंट ले लूं...', रोहित शर्मा ने वनडे 'संन्यास' पर तोड़ी चुप्पी; पंत ने गलती से शेयर कर दी VIDEO

Follow Us Google News