भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल या ऋषभ पंत नहीं, बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को भारत का अगला उभरता सितारा बताया है।
जायसवाल, पंत या आकाशदीप नहीं... रवि शास्त्री ने इस युवा स्टार को टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। इस सीरीज में गिल ने 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शुभमन गिल की उनके प्रदर्शन की वजह से जमकर तारीफ की है।
Ravi Shastri ने दी बड़ी भविष्यवाणी
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, "कोई शक नहीं, शुभमन गिल ही भारत का राइजिंग स्टार हैं। वह लंबे समय तक क्रिकेट में रहेंगे, क्योंकि हमने देखा है कि इस सीरीज में उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया है। 25 साल की उम्र में इस तरह का एक्सपोज़र उन्हें और बेहतर बनाएगा।" उन्होंने गिल को संयमित, शाही अंदाज में बल्लेबाजी करने वाला और लंबी पारी खेलने में सक्षम खिलाड़ी बताया।
शुभमन गिल का दबदबा
इस साल गिल ने सभी फॉर्मेट में 14 मैचों की 20 पारियों में 64.94 की औसत से 1234 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। यह साल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। रन बनाने में वह केवल इंग्लैंड के बेन डकेट (1290 रन) से पीछे हैं। भारतीय बल्लेबाजों में गिल के बाद केएल राहुल (741 रन) और रवींद्र जडेजा (605 रन) का नाम आता है।
एशिया कप 2025 में मिल सकता है मौका
इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की टी20 स्क्वाड में वापसी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल को उपकप्तान बनाए जाने की भी संभावना है।
Read more: भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख