‘वें एक गन प्लेयर...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान रवि शास्त्री ने जमकर की अभिषेक शर्मा की तारीफ

Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 के बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की।

iconPublished: 30 Oct 2025, 12:16 AM
iconUpdated: 30 Oct 2025, 12:21 AM

Ravi Shastri on Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया और मुकाबला रद्द हो गया। लेकिन मैच के बीच भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की छोटी सी पारी ने सभी का ध्यान खींच लिया। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने अभिषेक (Abhishek Sharma) को "गन टी20 खिलाड़ी" बताते हुए उनकी आक्रामकता और आत्मविश्वास की जमकर सराहना की शास्त्री का मानना है कि अभिषेक शर्मा किसी भी गेंदबाज के खिलाफ खेल का रुख पलट सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी में न सिर्फ ताकत है बल्कि बुद्धिमानी भी, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है।

रवि शास्त्री ने Abhishek Sharma पर क्या कहा?

रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “वो एक गन टी20 खिलाड़ी हैं और अगर वो मैदान पर हैं, तो मनोरंजन की गारंटी है। चाहे आप ऑस्ट्रेलियाई हों या भारतीय, अभिषेक को खेलते देखना रोमांचक होता है। उनमें मैच को विपक्षी टीम से दूर ले जाने की जबरदस्त क्षमता है। आप उन्हें ज़्यादा देर मैदान पर नहीं रखना चाहेंगे, क्योंकि वो सब कुछ तितर-बितर कर सकते हैं।”

Abhishek Sharma hit seven fours and two sixes in the powerplay, India vs Sri Lanka, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 26, 2025

आत्मविश्वास और अटैकिंग नेचर

शास्त्री ने आगे कहा, “अभिषेक ((Abhishek Sharma) को अपनी तैयारी और अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है। उनके शॉट्स की रेंज शानदार है और पहली ही गेंद से वो अटैक के लिए तैयार रहते हैं। वो मानसिक रूप से मजबूत हैं और जानते हैं कब जोखिम लेना है। ऐसे खिलाड़ी किसी भी टी20 टीम की ताकत होते हैं।”

Abhishek Sharma का करियर

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक भारत के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 36.16 की औसत से 868 रन बनाए हैं। युवराज सिंह से बैट स्विंग का हुनर सीखने वाले अभिषेक इस समय भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनका लक्ष्य अब 2026 टी20 विश्वकप में भारत को चैंपियन बनाना है।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे