IPL 2026: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक, इस बार कोई भारतीय नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा।
IPL 2026 के ऑक्शन में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिल सकती है सबसे मोटी रकम, अश्विन अन्ना की भविष्यवाणी

Table of Contents
IPL 2026 Auction: भारतीय प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत में अभी काफी महीने बचे हैं, लेकिन इस सीजन को लेकर चर्चाएं पहले से ही तेज हो गई हैं। आईपीएल 2026 के ट्रेड को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं और फ्रैंचाइज़ियां आने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारियों में जुट गई हैं।
मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होती है, क्योंकि कई टीमों को खिलाड़ी चाहिए होते हैं लेकिन उपलब्ध खिलाड़ी कम होते हैं। इसी कड़ी में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
IPL 2026: रवि अश्विन ने बताया कौन होगा सबसे महंगा खिलाड़ी
भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि इस बार मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों, खासकर ऑलराउंडर्स पर कई टीमों की नजर रहने वाली है। उनके मुताबिक मिचेल ओवेन, बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं, जिसमें कैमरून ग्रीन काफी महंगे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा, “आपके पास मिचेल ओवेन हैं, जो पंजाब किंग्स के लिए तीन मैचों के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी थे। फिर आपके पास कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी हैं, जो नीलामी में आने वाले हैं। ऐसे विदेशी ऑलराउंडर बड़े दाम पर बिकेंगे। मिनी ऑक्शन सभी टीमों के लिए 25-30 करोड़ रुपये का खेल होगा।”
IPL 2026: भारतीय खिलाड़ियों की होगी कमी
रवि अश्विन के मुताबिक इस आने वाली नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की कमी रहेगी, जबकि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, “यह एक मिनी ऑक्शन होगा जहां भारतीय खिलाड़ियों को हासिल करना मुश्किल रहेगा। शायद केवल नए खिलाड़ी ही आएंगे। महंगे खिलाड़ी विदेशी होंगे। कोई भी फ्रैंचाइज़ी अगर बड़े भारतीय खिलाड़ी को रिलीज करती है तो यह काफी जोखिम भरा कदम होगा। नीलामी में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल होंगे।”
IPL 2026: कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स रहेंगे उपलब्ध
आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन चोट की वजह से उपलब्ध नहीं थे। यही कारण है कि वे इस बार नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं। कैमरून ग्रीन फिलहाल टी20 फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं, जिसके चलते कई टीमें उनके पीछे जा सकती हैं।
Read more: CSK का खिलाड़ी बना मुंबई का कप्तान, उम्र 18 साल और संभालेगा बड़ी टीम की कमान
भारत की मेजबानी वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बदलेगा शेड्यूल! स्टेडियम को लेकर फंसा पेंच