'75% जीत इंडिया की...' IND vs PAK मैच से पहले पूर्व पाक कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी! पाकिस्तान को बताया कमजोर टीम?

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मुकाबला बस होने ही वाला है। इस महामुकाबले से पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने एक बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 21 Sep 2025, 08:10 AM

Rashid Latif on IND vs PAK match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मच अवेटेड सुपर 4 मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच नो-हैंडशेक विवाद के बाद पहला मैच होगा। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नो-हैंडशेक विवाद ग्रुप स्टेज के दौरान उठा था।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने एक बड़ा बयान देकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपने बयान में, लतीफ ने टीम इंडिया की तारीफ की और इशारों में पाकिस्तान को एक कमजोर टीम बताया।

पाकिस्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस बॉयकॉट पर राशिद का बयान

राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में मैदान पर अब पहले से कहीं ज्यादा टेंशन दिख रही है। उन्होंने बताया, “पहले इस तरह का दबाव सिर्फ बाहर नजर आता था, लेकिन अब खिलाड़ी भी इसे महसूस करने लगे हैं। हालात बदल चुके हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की टीम ने लगातार दूसरी बार प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है, जिससे टीम के अंदरूनी माहौल पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Rashid Latif says Pakistan a weak team ahead Asia Cup 2025 Super-4 IND vs PAK match

Rashid Latif ने भारत को बताया मजबूत टीम

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने माना कि टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के पास किसी भी दिन जीतने का मौका होता है, लेकिन गहराई से देखने पर भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। उन्होंने कहा, “टी20 में उलटफेर हो सकता है, लेकिन भारत की टीम बेहद मजबूत है और इसे हराना आसान नहीं होगा।”

पाकिस्तान की कमजोरियों पर राशिद का बयान

राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बताया। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज साइम अयूब लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और अब तक खाता तक नहीं खोल पाए हैं। कप्तान सलमान अली आगा भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। साहिबजादा फरहान और हसन नवाज जैसे बल्लेबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। इस वजह से टीम को हर मैच में खराब शुरुआत मिल रही है।

Rashid Latif says Pakistan a weak team ahead Asia Cup 2025 Super-4 IND vs PAK match

राशिद लतीफ के मुताबिक, जब टॉप-6 बल्लेबाजों में से पांच फॉर्म से बाहर हों, तो किसी भी मैच को जीतना बेहद मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम कमजोर नजर आ रही है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को जीत तभी मिल सकती है, जब कोई बल्लेबाज अचानक बड़ी पारी खेल दे। लेकिन मौजूदा स्थिति में भारत के खिलाफ जीतना आसान नहीं है।”

लतीफ ने भारत को बताया जीत का प्रबल दावेदार

राशिद लतीफ ने माना कि पाकिस्तान सिर्फ तभी जीत सकता है जब कोई बल्लेबाज अचानक एक बड़ी पारी खेल दे। लतीफ ने कहा, "पाकिस्तान एक कमज़ोर टीम लग रही है और हर कोई इसे देख सकता है। लेकिन आप उन्हें कमज़ोर भी नहीं मान सकते। भारत के पक्ष में 75-25 का रिकॉर्ड है। भारत जीत का प्रबल दावेदार है।"

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News