Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने भले ही 2025 एशिया कप के सुपर-4 में जगह पक्की कर ली हो, लेकिन ये सफर उसके लिए आसान नहीं थी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने सैम अय्यूब (Saim Ayub) को लेकर कुछ अजीबोगरीब टिप्पणियां की हैं।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने ही खिलाड़ी को कहा 'कुत्ता'! एशिया कप में लचर बल्लेबाजी पर बिगड़े बोल

Rashid Latif on Saim Ayub Consecutive Ducks: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अय्यूब के लिए मैदान अब तक किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। जिन्हें पाकिस्तान का ‘जनरेशनल टैलेंट’ माना जा रहा था, वे महज चार गेंदें खेलकर तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
सैम अयूब के प्रदर्शन की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने उनके बचाव में एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने ऊंट और कुत्ते वाली कहावत का जिक्र किया, जो अब सुर्खियां बटोर रही है और वायरल हो रही है।
Rashid Latif का अनोखा बयान
राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने सैम अय्यूब की स्थिति को समझाने के लिए दिलचस्प कहावत का सहारा लिया। उन्होंने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहा, “कभी-कभी ऐसा होता है कि आदमी ऊंट पर बैठा हो और फिर भी कुत्ता काट ले। यही हाल फिलहाल सैम अय्यूब का है।” लतीफ का मानना है कि हर खिलाड़ी के करियर में बुरा वक्त आता है और यह दौर जल्द ही खत्म होगा।

अय्यूब पर है लतीफ को भरोसा
इसके बावजूद राशिद लतीफ (Rashid Latif) को भरोसा है कि सैम अय्यूब जल्द ही वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, “यह बस बुरा दौर है। वो टीम में अपनी गेंदबाजी के कारण टिके हुए हैं, लेकिन बड़े मैचों में वही खिलाड़ी धमाका करता है जो दबाव झेलकर खेलता है। मुझे यकीन है कि अय्यूब सुपर-4 के अहम मुकाबलों में रंग दिखाएंगे।”
एशिया पक 2025 में अय्यूब का प्रदर्शन
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब भले ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन न कर पाए हों, लेकिन उनकी गेंदबाजी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुई है। उन्होंने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के सभी तीन मैचों में सिर्फ़ चार गेंदों का सामना किया और कोई रन नहीं बनाया। गेंदबाजी में उन्होंने 6.10 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए और फिलहाल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
Read More Here:
'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?