Rashid Khan Uses Bulletproof Car: राशिद खान ने बताया कि वह बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करते हैं।
Rashid Khan: अफगानिस्तान में 'बुलेटप्रूफ' कार से निकलते हैं राशिद खान! खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
Rashid Khan Uses Bulletproof Car क्रिकेट जगत में जब भी दिग्गज स्पिनरों की बात होती है, तो उसमें राशिद खान (Rashid Khan) का नाम भी शामिल होता है। राशिद ने कम उम्र में ही बहुत सारी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह अफगानिस्तान में 'बुलेटप्रूफ' कार से निकलते हैं।
राशिद ने केविन पीटरसन के शो पर इस बात का खुलासा किया। राशिद से पूछा गया कि अफगानिस्तान में उनकी जिंदगी कैसी है? क्या वह अफगानिस्तान की सड़कों पर निकलते हैं? इसके जवाब में राशिद ने बुलेटप्रूफ कार वाली बात कही।
राशिद खान का जवाब (Rashid Khan)
पीटरसन के सवाल का जवाब देते हुए राशिद खान ने कहा, "मैं नॉर्मल कार में भी सड़कों पर नहीं जाता। मेरे पास खुद के लिए बुलेटप्रूफ कार है। मैं खुद की बुलेटप्रूफ कार में जाता हूं।"
Rashid Khan Uses A Bulletproof Car When Visiting Afghanistan! 😮 pic.twitter.com/53BZkyWunp
— The Switch | Kevin Pietersen (@kptheswitch) December 22, 2025
राशिद का जवाब सुनकर केविन पीटरसन चौंकते हुए कहते हैं, "आपके पास काबुल में बुलेटप्रूफ कार है?" इसके जवाब में राशिद कहते हैं, "मुझे इसकी जरूर है। यह सेफ्टी के लिए जरूरी है।"
कोई आपको गोली नहीं मारेगा (Rashid Khan)
सेफ्टी की बात सुनकर पीटरसन ने राशिद खान से कहा, "आपको कोई गोली नहीं मारेगा।" इस पर राशिद ने कहा, "मुझे कोई गोली नहीं मारेगा। लेकिन शायद गलत वक्त, गलत जगह। कभी-कभी लोग दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं, बुलेटप्रूफ में आप सेफ हैं। अफगानिस्तान में बहुत सारी ऐसी हैं, जो लोग इस्तेमाल करते हैं। यह अफगानिस्तान में साधारण चीज है।"

राशिद खान का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बात करें राशिद खान के अंतर्राष्ट्रीय करियर की, तो वह अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक उन्होंने 6 टेस्ट, 117 वनडे और 108 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।
टेस्ट में उन्होंने 45 विकेट चटका लिए हैं। इसके अलावा वनडे में 210 विकेट अपने नाम किए और टी20 इंटरनेशनल में 182 विकेट खाते में डाले। इसके अलावा बैटिंग करते हुए उन्होंने टेस्ट में 154 रन, वनडे में 1393 रन और टी20 इंटरनेशनल में 602 रन बना लिए हैं।
अंडर-19 एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग! कोच और कप्तान की लगेगी क्लास?