‘मैं अपने 2 ओवर्स डालना भूल…’ हांगकांग पर जीत के बाद अफगानिस्तान कप्तान राशिद खान का बड़ा खुलासा

Rashid Khan: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की, लेकिन हांगकांग पर जीत के बाद कप्तान राशिद खान ने किया बड़ा खुलासा।

iconPublished: 10 Sep 2025, 09:01 AM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 09:10 AM

Rashid Khan forgets to bowl his overs: एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत अफगानिस्तान ने जीत के साथ की। मंगलवार को खेले गए ओपनिंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया।

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजी में सात अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हुए हांगकांग को 94/9 पर रोक दिया।लेकिन मैच के बाद कप्तान राशिद खान ने एक दिलचस्प खुलासा किया।

ओवर्स डालना भूल गए Rashid Khan

मुकाबले के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने बताया कि वे अपने ओवर्स डालना ही भूल जाते है। उन्होंने कहा – “मेरे पास इतने ज्यादा बॉलिंग ऑप्शन हैं कि कभी-कभी मैं अपने ही ओवर डालना भूल जाता हूं। आज भी मैं शुरू में अपने 2 ओवर्स डालना भूल गया।”

कप्तान राशिद खान का बयान

राशिद खान (Rashid Khan) ने पोस्ट "मैच प्रेजेंटेशन में कहा “यह आसान नहीं है कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। मुझीब जैसे गेंदबाज को बाहर बैठाना काफी मुश्किल फैसला होता है, कभी-कभी नूर अहमद को भी बाहर रखना पड़ता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि मेरे पास बहुत सारे ऑप्शन हैं और यही मेरी कप्तानी को आसान बना देता है। हमें यह देखना होता है कि कौन से गेंदबाज किस बल्लेबाज के खिलाफ ज्यादा सफल हो सकते हैं।”

Fazalhaq Farooqi struck second ball, Afghanistan vs Hong Kong, Men's T20 Asia Cup, Abu Dhabi, September 09, 2025

राशिद (Rashid Khan) ने टीम की शुरुआती बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा “यह हमारे लिए बार-बार आने वाली समस्या है। पाकिस्तान सीरीज में भी ऐसा हुआ था। शुरुआत में विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ सकता है। लेकिन डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी कमाल की रही, खासकर ओमरजई का योगदान अहम रहा।”

Ayush Shukla celebrates with his teammates, Afghanistan vs Hong Kong, Men's T20 Asia Cup, Abu Dhabi, September 09, 2025

हांगकांग कप्तान का बयान

हांगकांग कप्तान यासिम मुरतज़ा ने भी माना कि ओमरजई की पारी ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने कहा “एशिया कप खेलना हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। हमने सोचा था कि अफगानिस्तान 150 तक ही जाएगा, लेकिन ओमरजई ने खेल बदल दिया। हमारे लिए बाबर हयात और स्पिनरों का प्रदर्शन पॉजिटिव रहा।”

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News