Rashid Khan: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की, लेकिन हांगकांग पर जीत के बाद कप्तान राशिद खान ने किया बड़ा खुलासा।
‘मैं अपने 2 ओवर्स डालना भूल…’ हांगकांग पर जीत के बाद अफगानिस्तान कप्तान राशिद खान का बड़ा खुलासा

Rashid Khan forgets to bowl his overs: एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत अफगानिस्तान ने जीत के साथ की। मंगलवार को खेले गए ओपनिंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया।
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजी में सात अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हुए हांगकांग को 94/9 पर रोक दिया।लेकिन मैच के बाद कप्तान राशिद खान ने एक दिलचस्प खुलासा किया।
ओवर्स डालना भूल गए Rashid Khan
मुकाबले के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने बताया कि वे अपने ओवर्स डालना ही भूल जाते है। उन्होंने कहा – “मेरे पास इतने ज्यादा बॉलिंग ऑप्शन हैं कि कभी-कभी मैं अपने ही ओवर डालना भूल जाता हूं। आज भी मैं शुरू में अपने 2 ओवर्स डालना भूल गया।”
कप्तान राशिद खान का बयान
राशिद खान (Rashid Khan) ने पोस्ट "मैच प्रेजेंटेशन में कहा “यह आसान नहीं है कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। मुझीब जैसे गेंदबाज को बाहर बैठाना काफी मुश्किल फैसला होता है, कभी-कभी नूर अहमद को भी बाहर रखना पड़ता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि मेरे पास बहुत सारे ऑप्शन हैं और यही मेरी कप्तानी को आसान बना देता है। हमें यह देखना होता है कि कौन से गेंदबाज किस बल्लेबाज के खिलाफ ज्यादा सफल हो सकते हैं।”
राशिद (Rashid Khan) ने टीम की शुरुआती बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा “यह हमारे लिए बार-बार आने वाली समस्या है। पाकिस्तान सीरीज में भी ऐसा हुआ था। शुरुआत में विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ सकता है। लेकिन डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी कमाल की रही, खासकर ओमरजई का योगदान अहम रहा।”
हांगकांग कप्तान का बयान
हांगकांग कप्तान यासिम मुरतज़ा ने भी माना कि ओमरजई की पारी ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने कहा “एशिया कप खेलना हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। हमने सोचा था कि अफगानिस्तान 150 तक ही जाएगा, लेकिन ओमरजई ने खेल बदल दिया। हमारे लिए बाबर हयात और स्पिनरों का प्रदर्शन पॉजिटिव रहा।”
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी