राशिद खान ने टी20 में रचा इतिहास, टिम साउदी को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

iconPublished: 02 Sep 2025, 12:26 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

Rashid Khan T20I Wickets Record: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच यूएई में टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक तीनों टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं। 1 सितंबर को अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच खेला गया। जिसमें राशिद खान (Rashid Khan) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बता दें कि अफगानिस्तान टी20 ट्राई सीरीज 2025 का तीसरा मैच 38 रनों से जीतने में सफल रहा। इस मैच में राशिद खान ने अपने स्पेल में 5.25 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए।

Rashid Khan ने टी20 में रचा इतिहास

दरअसल, राशिद खान (Rashid Khan) ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ तीन विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राशिद ने अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है। अब राशिद खान (Rashid Khan) के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 98 टी20 मैचों में 6.07 की इकॉनमी से 165 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/3 है।

भारतीय गेंदबाज हैं काफी पीछे

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज दूसरी टीमों से काफी पीछे हैं। इस लिस्ट में पहले भारतीय गेंदबाज 23वें नंबर पर हैं। यह कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह हैं। इसके बाद युजवेंद्र चहल 28वें, हार्दिक पांड्या 30वें, भुवनेश्वर कुमार 36वें और जसप्रीत बुमराह 37वें नंबर पर हैं।

Rashid Khan breaks Tim Southee Record become Most wickets in career in T20Is
  • अर्शदीप सिंह: 99 विकेट
  • युजवेंद्र चहल: 96 विकेट
  • हार्दिक पांड्या: 94 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार: 90 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह: 89 विकेट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

खिलाड़ी टीम मैच इकोनॉमी विकेट
राशिद खान अफगानिस्तान 98 6.07 165
टिम साउदी न्यूजीलैंड 126 8 164
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड 126 7.95 150
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 129 6.81 149
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश 113 7.3 142

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News