Rashid Khan 2nd Marriage: राशिद खान की दूसरी शादी को लेकर चर्चा तेज है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
Rashid Khan: एक साल के भीतर राशिद खान ने की दूसरी शादी? बिना हिजाब के नजर आईं वाइफ? देखें तस्वीर
Rashid Khan 2nd Marriage Claim: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर चर्चा तेज है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राशिद ने दूसरी शादी कर ली है। इसके अलावा एक वायरल तस्वीर को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि अफगानी क्रिकेटर की वाइफ बगैर हिजाब के नजर आईं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
दरअसल, अफगानी स्पिनर ने 11 नवंबर (मंगलवार) को सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने निकाह का जिक्र किया। इससे पहले 03 अक्टूबर, 2024 को भी राशिद की शादी की खबर आई, जिससे इस बार उनकी दूसरी शादी की चर्चा तेज हो गई।

राशिद की पोस्ट से साफ हुई दूसरी शादी की बात? (Rashid Khan)
तो आपको बता दें कि राशिद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "2 अगस्त 2025 को, मैंने अपनी जिंदगी का एक नया और जरूरी चैप्टर शुरू किया, मैंने अपना निकाह किया और एक ऐसी महिला से शादी की जो उस प्रेम, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी।"
View this post on Instagram
बगैर हिजाब के वायरल हुई राशिद की वाइफ की तस्वीर? (Rashid Khan)
सोशल मीडिया पर राशिद खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक महिला के बगल में बैठे हुए दिख रहे हैं। इस महिला को राशिद की दूसरी वाइफ कहा जा रहा है, जिसने हिजाब नहीं पहना हुआ है। यह तस्वीर किसी चैरिटी इवेंट की है, जिसके बारे में राशिद ने अपनी पोस्ट में जिक्र किया।
Wishing Rashid Khan all the best on his second wedding ...😎🥳 pic.twitter.com/bW3igBr2lY
— 𝑨𝙗𝒅𝙪𝒍𝙡𝒂𝙝 𝙎𝒖𝙡𝒕𝙖𝒏⁵⁶ (@Abdullahs_56) November 11, 2025
राशिद ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं हाल ही में अपनी वाइफ को एक चैरिटी इवेंट में ले गया था और यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी साधारण बात से भी ऐसी धारणाएं बनाई जा रही हैं। सच तो यह है कि वह मेरी पत्नी है और हम दोनों एक साथ हैं और हमारे बीच कुछ भी छिपाने को नहीं है।"
दूसरी शादी पर नहीं बोले राशिद, वाइफ तस्वीर भी नहीं दिखाई (Rashid Khan)
गौर करने वाली बात यह है कि राशिद ने अपनी पोस्ट दूसरी शादी को लेकर कोई जिक्र नहीं किया। इसके अलावा पोस्ट में राशिद ने सिर्फ अपनी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने वाइफ की तस्वीर नहीं दिखाई, जिससे हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वायरल हो रही तस्वीर में दिखने वाली महिला राशिद की दूसरी वाइफ है और ना ही हम उनकी दूसरी शादी की पुष्टि करते हैं।
Read more: Andre Russell: संजू के बाद आंद्रे रसेल के ट्रेड पर आया बड़ा अपडेट, कहीं KKR कर ना दे बड़ा खेला
क्रिकेट में रोमांच से भरपूर होगा नवंबर, एक ओर भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज; दूसरी ओर एशेज का धमाका