Kane Williamson Angry: आपने शायद ही भी केन विलियमसन को गुस्से में देखा होगा, लेकिन अब आपको ये भी देखने को मिल जाएगा।
शांत ज्वालामुखी फटा! क्रिकेट के सबसे शरीफ खिलाड़ी केन विलियमसन ने खोया आपा, VIDEO कर देगी हैरान
Kane Williamson Angry: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) शानदार बैटिंग के अलावा क्रिकेट जगत में अपने शांत स्वाभाव के लिए भी जाने जाते हैं। 2019 में जब न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब गंवाया था, उस वक्त भी कीवी टीम के तत्कालीन कप्तान केन विलियमसन के चेहरे पर स्माइल थी, भले ही वो दर्द भरी स्माइल थी, लेकिन वह गुस्से में नहीं दिखाई दिए थे।
लेकिन इस बार विलियमसन गुस्से में दिखाई दिए। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि केन विलियमसन का शांत ज्वालामुखी फट गया। उनके गुस्सा होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
SA20 से आया वीडियो (Kane Williamson)
दरअसल केन विलियमसन इन दिनों SA20 में डरबन सुपर जायंट्स में के लिए खेल रहे हैं। प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में विलियमसन को लिजाद विलियम्स ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।
More passion, more energy 👌#BetwaySA20 #DSGvPC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/qYrLqngYhB
— Betway SA20 (@SA20_League) January 7, 2026
विलियमसन का लेग स्टंप उखड़ा, जिसके बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए। वह अपने आउट होने से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। यह विलियमसन का बहुत अनोखा रिएक्शन था, क्योंकि अक्सर वह आउट होकर चुपचाप पवेलियन लौट जाते हैं।
नहीं बना सके बड़ा स्कोर (Kane Williamson)
शायद कीवी बल्लेबाज को इसलिए और गुस्सा आया होगा क्योंकि वह बड़ा टोटल बोर्ड पर नहीं लगा सके। वह 9 गेंदों में 1 छक्के की मदद से सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए।

विलियमसमन की टीम ने गंवाया मैच (Kane Williamson)
मुकाबले में केन विलियमसन की टीम यानी डरबन सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी प्रिटोरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए शाई होप ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 118 रन स्कोर किए।
फिर रन चेज के लिए उतरी सुपर जायंट्स की टीम 19.4 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 97 रन स्कोर किए।
विराट कोहली के टोटल शतक: क्या किंग कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड?