Ranji Trophy: रुतुराज गायकवाड़ ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा है वही अजिंक्य रहाणे के भी बल्ले से रन निकले है।
Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए जड़ा शतक, अजिंक्य रहाणे ने भी किया कमाल
Ruturaj Gaikwad and Ajinkya Rahane Century: रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी में शनिवार को महाराष्ट्र और मुंबई की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जमाकर अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी।
वहीं मुंबई के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले दिन शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऋतुराज की पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम पहले दिन 313 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जबकि रहाणे की अनुभवपूर्ण बल्लेबाजी ने मुंबई को पहले दिन 251/5 का स्कोर दिलाया।
Ranji Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली शानदार पारी
महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पृथ्वी शॉ (8) और सिद्धेश वीर (7) जल्दी आउट हो गए। लेकिन ऋतुराज ने धैर्य और तकनीक के साथ पारी संभाली। उन्होंने सौरभ नवाले (66) और युवा खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी (50) के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की। विशेष रूप से ऋतुराज और नवाले ने पांचवें विकेट के लिए 152 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
Ranji Trophy: चंडीगढ़ के गेंदबाजों ने की वापसी
चंडीगढ़ की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रमन बिश्नोई ने नवाले और जलज सक्सेना को आउट कर साझेदारी तोड़ी। तेज गेंदबाज जगजीत सिंह (3/79) और अभिषेक सैनी (3/55) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में अपनी टीम को जीवित रखा।
Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के लिए जमाया शतक
दूसरे मैच में मुंबई की शुरुआत खराब रही और 38 रन पर तीन विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी जल्दी आउट हो गए। लेकिन रहाणे ने अपनी अनुभवपूर्ण बल्लेबाजी से पारी संभाली और 237 गेंदों में 118 रन बनाए। रहाणे की पारी की बदौलत मुंबई ने पहले दिन 251/5 का स्कोर बनाया, हालांकि चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। दूसरी तरफ, हाल ही में भारत A टीम से बाहर किए गए सरफराज खान सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
Read More Here: