Ranji Trophy 2025-26 Maharashtra vs Kerala: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के महाराष्ट्र और केरल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला। पहले बैटिंग करने वाली महाराष्ट्र ने सिर्फ 5 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद CSK कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टीम की नैया पार लगाई।
Ranji Trophy 2025-26: सिर्फ 5 रन पर गिरे 4 विकेट, फिर CSK कप्तान ने दमदार पारी खेलकर लगाई नैया पार

Ranji Trophy 2025-26 Maharashtra vs Kerala: रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy 2025-26) की शुरुआत 15 अक्टूबर (बुधवार) से हुई। टूर्नामेंट में पहले ग्रुप के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र की टीम तिरुवनंतपुरम में केरल के सामने है। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी अंकित बावने की कप्तानी वाली महाराष्ट्र ने सिर्फ 5 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
टॉस हराने के बाद पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली महाराष्ट की टीम का मुकाबले की शुरुआत में स्कोरबोर्ड क्रिकेट जैसा कम बल्कि फुटबॉल जैसा ज्यादा दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि एक टीम ने 5 गोल किए और दूसरी ने 4 गोल किए। फिर यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला।
रुतुराज गायकवाड़ ने खेली दमदार पारी (Ranji Trophy 2025-26)
नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को कुछ स्थिरता प्रदान की। उन्होंने 151 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। गायकवाड़ ने जलज सक्सेना के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 122(214 गेंद) रनों की साझेदारी की।
0/1
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
0/2
0/3
5/4
18/5
THEN RUTURAJ GAIKWAD SMASHED 91 RUNS AGAINST KERALA IN RANJI TROPHY 🫡 Missed a well deserving Hundred by just 9 runs. pic.twitter.com/Oc59hefWCh
179 पर पहुंची पारी (Ranji Trophy 2025-26)
पहले दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। टीम के लिए विक्की ओस्तवाल 10 रन पर और रामकृष्ण घोष रन पर नाबाद हैं। अब तक गायकवाड़ ने सबसे बड़ी पारी खेली है। इसके अलावा जलज सक्सेना ने 49 रन स्कोर किए हैं।

चार बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट (Ranji Trophy 2025-26)
पहला दिन खत्म होने तक 7 विकेट गंवा चुकी महाराष्ट्र की टीम में कुल 4 बल्लेबाज को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट चुके हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 4 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए। इसके अलावा उनके साथ ओपनिंग पर उतरे अर्शीन कुलकर्णी गोल्डन डक का शिकार हुए। बाकी नंबर तीन पर उतरे सिद्धेश वीर और कप्तान अंकित बावने भी जीरो पर ही आउट हुए।
Read more: AUS दौरे से पहले कंगारूओं की नीच हरकत, वीडियो बनाकर No Handshake कॉन्ट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक