Ranji Trophy 2025-26, Jammu and Kashmir vs Delhi: रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में 65 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। यह रिकॉर्ड जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने तोड़ा।
Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी में लिखा गया नया इतिहास, दिल्ली-जम्मू एंड कश्मीर के बीच मुकाबले में टूटा 65 साल पुराना रिकॉर्ड
Ranji Trophy 2025-26, Jammu and Kashmir vs Delhi: इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy 2025-26) में दिल्ली और जम्मू एंड कश्मीर के बीच खेले गए मुकाबले में नया इतिहास लिखा गया। इस मैच के जरिए जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 65 सालों के अंदर पहली बार दिल्ली को शिकस्त दी। यह कारनामा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हुआ।
मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर को जीत दिलाने में ओपनिंग बल्लेबाज कामरान इकबाल ने 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से रन चेज में 133* रनों की शानदार पारी खेलते हुए अहम योगदान दिया। इस एतिहासिक मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर ने मंगलवार को 7 विकेट से जीत अपने नाम की।
179 रन किए चेज (Ranji Trophy 2025-26)
जीत के लिए जम्मू एंड कश्मीर को 179 का छोटा सा टारगेट मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बता दें कि मुकाबला शुरुआत से ही लो स्कोरिंग रहा। चार पारियों में सिर्फ एक बार 300 रनों का आंकड़ा पार हुआ।
A monumental victory! 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 11, 2025
J & K register an impressive 7⃣-wicket win against Delhi on the back of Qamran Iqbal's knock of 133*(147) 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tMwkPihrxx@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/1YF5aGzFKm
ऐसा रहा मैच का हाल (Ranji Trophy 2025-26)
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम अपनी पहली पारी में 211 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में जम्मू एंड कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट गंवाकर 310 रन बोर्ड पर लगाए। फिर दिल्ली अपनी दूसरी पारी में 277 रन पर सिमट गई। यहां से जम्मू एंड कश्मीर को 179 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर जीत अपने नाम कर ली।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची जम्मू एंड कश्मीर की टीम (Ranji Trophy 2025-26)
गौरतलब है कि ग्रुप-डी में मौजूद जम्मू एंड कश्मीर की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने मुंबई को पीछे छोड़ते हुए अव्वल नंबर पर कब्जा जमाया। यह जम्मू की चार मैचों में से दूसरी जीत रही। टीम ने अब तक 4 मुकाबलों में 2 में जीत हासिल की और सिर्फ 1 में हार का सामना किया। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।