इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी लिए सैम अयूब के मजे, हैट्रिक 'डक' पर दे डाला बेतुका बयान

Saim Ayub: एशिया कप 2025 में लगातार हैट्रिक ‘डक’ पर आउट होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने सैम अयूब पर तंज कसा है। उनका बयान अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

iconPublished: 19 Sep 2025, 09:37 PM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 11:34 PM

Ramiz Raja on Saim Ayub: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान भले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी ने टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की टेंशन बढ़ा दी है। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब अब तक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।

तीन मैचों में उन्होंने खाता तक नहीं खोला है और लगातार हैट्रिक ‘डक’ पर आउट होकर इंटरनेशनल लेवल पर बेइज्जती झेली है। बल्लेबाजी में सैम की यह नाकामी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने भी अयूब पर तंज कसते हुए बेहद अजीबोगरीब बयान दे दिया।

रमीज राजा का Saim Ayub पर बयान

सैम अयूब (Saim Ayub) के लगातार शून्य पर आउट होने पर रमीज राजा ने कहा "सैम अयूब महानता की ओर बढ़ रहे हैं और वो अपने डक से ऑमलेट बनाएंगे।" 23 साल के इस बल्लेबाज के खराब फॉर्म से रमीज भी निराश नजर आए।

अगर पिछले 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर नजर डालें तो सैम अयूब ने सिर्फ 111 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। उनकी यह फॉर्म पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है, जिसकी वजह से टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पा रही।

पाक बल्लेबाजों की नाकामी बढ़ा रही मुश्किलें

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह औसत दर्जे की रही है। सिर्फ मोहम्मद हारिस और फखर जमां ही अर्धशतक जमा पाए हैं। बाकी बल्लेबाजों की नाकामी ने टीम को मुश्किल में डाल रखा है।

Fakhar Saman and Saim Ayub punch gloves in the middle, UAE vs Pakistan, 2nd T20I, Sharjah, August 30, 2025

सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और सैम अयूब (Saim Ayub) लगातार टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे हैं। यहां तक कि कई मौकों पर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बल्ले से टीम की इज्जत बचानी पड़ी। अब सुपर-4 में अगर पाकिस्तान को आगे बढ़ना है, तो बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेल दिखाना होगा, वरना टूर्नामेंट में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा।

Read more: IND vs OMAN: सूर्यकुमार यादव में घुसी रोहित शर्मा की आत्मा, टॉस के वक्त रवि शास्त्री ने पूछा सवाल तो भूल गए जवाब, फिर...

Super Sunday: क्रिकेट का डबल डोज, एक ओर अभिषेक शर्मा छुड़ाएंगे पाकिस्तानियों के छक्के; दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला उगलेगा आग

Follow Us Google News