'भारत का परमानेंट फिक्सर...' नो-हैंडशेक विवाद पर भड़के रमीज राजा, ICC रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर लगाए गंभीर आरोप

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर नो-हैंडशेक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और उन्होंने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

iconPublished: 18 Sep 2025, 10:58 AM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 11:11 AM

Ramiz Raja lashes out Andy Pycroft: दुबई में चल रहे एशिया कप 2025 का माहौल एक बार फिर गर्मा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में ‘नो-हैंडशेक’ विवाद के बाद अब नया बवाल खड़ा हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर टीम इंडिया के पक्ष में खुलेआम झुकाव दिखाने का आरोप लगाया है। रमीज ने यहां तक कह दिया कि पाइक्रॉफ्ट “भारत के परमानेंट फिक्सर” हैं।

ये बयान उस वक्त आया, जब पीसीबी ने दावा किया कि पाकिस्तान टीम के साथ हुई गलतफहमी को लेकर एंडी पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है। लेकिन रमीज राजा ने इस माफी को हल्के में लेते हुए रेफरी की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए।

Ramiz Raja का हमला

पीसीबी मुख्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत में रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा, “एंडी पाइक्रॉफ्ट हमेशा टीम इंडिया के फेवरेट रहे हैं। उन्होंने भारत के 90 मैचों में जिम्मेदारी निभाई है। यह एकतरफा पक्षपात है और ऐसा न्यूट्रल मंच पर नहीं होना चाहिए।”

Ramiz Raja lashes out Andy Pycroft for no Handshake Row ahead Asia Cup 2025 IND vs PAK

इतना ही नहीं, रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि सूर्याकुमार यादव का जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करना क्रिकेट को राजनीति से जोड़ने की कोशिश है। राजा ने कहा, “प्रेजेंटेशन में कही गई बातें मुझे निराशाजनक लगीं। क्रिकेट को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए।”

पाकिस्तान की नाराजगी

भारत-पाक मैच में हाथ न मिलाने के विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया। भारतीय खिलाड़ियों ने ये कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए उठाया था। वहीं, पाकिस्तान का आरोप है कि टॉस के दौरान रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान आगा को भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से रोका। इसी आधार पर पीसीबी ने रेफरी को हटाने की मांग की और टूर्नामेंट से हटने की धमकी तक दे डाली।

विवाद गहराने पर पाक टीम ने यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरने से भी इनकार कर दिया। हालांकि चेयरमैन मोहसिन नकवी की दखल के बाद टीम खेलने को राजी हुई।

सुपर-4 में होगा IND vs PAK मैच

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर जोरदार भिड़ंत होने वाली है। ये मुकाबला सुपर-4 का दूसरा मैच होगा, जो 21 सितंबर की रात 8 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में भी दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 25 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से हरा दिया था।

Read More Here:

'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News