‘आउट होकर ड्रामा...’ लाइव टीवी पर रमीज राजा ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए थे फ्लॉप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन DRS लेते वक्त रमीज राजा की टिप्पणी अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

iconPublished: 12 Oct 2025, 06:31 PM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 06:37 PM

Ramiz Raja comment on Babar Azam: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा उनके प्रदर्शन से ज्यादा पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा की कमेंट्री के कारण हुई। लाइव टीवी पर रमीज ने बाबर के DRS फैसले को मजाकिया अंदाज में ‘ड्रामा’ करार दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने शुरुआत में संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की और अंततः केवल 23 रन बनाकर आउट हुए। बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर जल्दी गिर गया, जिससे टीम को पहली पारी में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, रमीज राजा की टिप्पणी ने इस घटना को और चर्चा का विषय बना दिया।

रमीज राजा ने Babar Azam का उड़ाया मजाक

दरअसल, जब बाबर आजम (Babar Azam) सिर्फ 1 रन पर थे, तब साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मुथुस्वामी की एक लूप होती गेंद पर उन्हें आउट दे दिया गया। गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई प्रतीत हुई, और अंपायर ने उंगली उठा दी। बाबर ने तुरंत DRS लिया, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि उन्होंने गेंद को नहीं छुआ।

Babar Azam in green helmet and white uniform batting on field with green background score overlay showing 199* runs batting 2348 total runs 52 boundaries 4.6s 40 strike rate 47.9 Pakistan team logo visible.

इसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व कप्तान रमीज राजा ने अपने साथी से मज़ाकिया लहजे में कहा “ये आउट है, ड्रामा करेगा।” हालांकि उन्होंने यह बात माइक पर नहीं कही, लेकिन बैकग्राउंड ऑडियो में उनकी आवाज़ साफ़ सुनाई दी और यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

DRS से बच गए बाबर, रमीज की भविष्यवाणी निकली गलत

थोड़ी देर बाद थर्ड अंपायर ने रिप्ले में साफ दिखा दिया कि गेंद बाबर के बल्ले से नहीं लगी थी। अंपायर का फैसला पलटा और बाबर (Babar Azam) को नॉट आउट करार दिया गया। यानी बाबर की DRS कॉल बिल्कुल सही थी और रमीज राजा की टिप्पणी पूरी तरह गलत साबित हुई। हालांकि बाबर इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और 23 रन बनाकर प्रेमलन सुब्रेयन की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होते ही पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर फिर से ढह गया।

Read more: 'सामने स्टार्क है...' शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा को फैंस ने इस तरह किया मोटिवेट, VIDEO हो रहा वायरल

IND vs WI 2nd Test 3rd Day: तीसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देकर बुरी फंसी टीम इंडिया? हार का खतरा मंडराया!

Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ते ही मिताली राज के रिकॉर्ड को किया तहस-नहस, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी