Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो

Ramadan 2025: भारत में रमजान का महीना 2 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। यह दिन भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा। जिसकी फोटो हसीन जहां ने शेयर की है।

iconPublished: 02 Mar 2025, 10:09 PM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:14 PM

Mohammed Shami Daughter Aairah Life 1st Roza: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय दुबई में हैं। जहां वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 12वां मैच 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। जिसमें शमी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी आयरा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे उनकी मां हसीन जहां ने शेयर किया है।

क्यों खास था मोहम्मद शमी की बेटी के लिए रमजान 2025 का पहला दिन?

भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Shami की बेटी आयरा के लिए रमजान 2025 का पहला दिन बेहद खास रहा. क्योंकि आयरा ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा. जिसकी फोटो हसीन जहां ने शेयर कर लिखा, "अल्लाह के करम से आयरा ने अपना पहला रोजा रखा और प्यार से अहतेराम के साथ इफ्तार किया। शुक्र अल्हमदुलिल्लाह"

चैंपियंस ट्रॉफी में शमी ने बनाया रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ Mohammed Shami ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस मैच के दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं। इसके बाद शमी दूसरे पोजीशन पर हैं।

  • रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज 5/36 (द ओवल, 2013)
  • मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश 5/53 (दुबई, 2025)
  • सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया 4/38 (ढाका, 1998)
  • जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे 4/45 (कोलंबो आरपीएस, 2002)

Mohammed Shami ने सबसे कम गेंदों में लिए 200 विकेट

  • मोहम्मद शमी: 5126 गेंदें
  • मिचेल स्टार्क: 5240 गेंदें
  • सकलैन मुश्ताक: 5451 गेंदें
  • ब्रेट ली: 5640 गेंदें
  • ट्रेंट बोल्ट: 5783 गेंदें

Read More Here:

Matt Henry ने भारत के खिलाफ खोला ऐतिहासिक पंजा... IND vs NZ मैच में बनाए 3 अहम रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, जानें सेमीफाइनल में किस टीम से होगा कंगारुओं का मुकाबला

IND vs NZ: जब आखिरी बार ICC टूर्नामेंट में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें किसने मारी थी बाजी

जोस बटलर के बाद यह खिलाड़ी बन सकता है इंग्लैंड का ODI कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले भी संभाली है कमान

Follow Us Google News