BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ा बदलाव हुआ है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।
रोजर बिन्नी ने छोड़ा BCCI अध्यक्ष पद! राजीव शुक्ला ने संभाली कमान? रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा, जानें पूरा मामला

Roger Binny Steps Down As BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़े बदलाव की खबर आ रही है। बताया गया कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी जगह बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाल ली है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, यह व्यवस्था अगले चुनावों तक जारी रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स, खासकर दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता राजीव शुक्ला ने की। इस बैठक का मुख्य एजेंडा स्पॉन्सरशिप था। बैठक में ड्रीम11 का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने और नया स्पॉन्सर खोजने पर चर्चा हुई।
क्यों हटे Roger Binny?
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हाल ही में राष्ट्रीय खेल संचालन कानून (National Sports Governance Law) पारित हुआ है। हालांकि, इसे अभी तक अधिसूचित (Notified) नहीं किया गया है। ऐसे में बीसीसीआई को अगले महीने अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) और चुनाव कराने होंगे। इस कानून को लागू होने में चार से पांच महीने और लग सकते हैं। तब तक बोर्ड और स्टेट एसोसिएशन को मौजूदा संविधान के तहत ही काम करना होगा।
🚨 NO BINNY AS BCCI PRESIDENT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2025
- Rajiv Shukla has been appointed as BCCI's acting President. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/2bU6ruvUqe
लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तैयार किए गए वर्तमान संविधान में पदाधिकारियों के लिए कई शर्तें रखी गई हैं। इनमें अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष और कुल कार्यकाल नौ वर्ष या लगातार छह वर्ष से अधिक नहीं होने का प्रावधान शामिल है। इन्हीं नियमों के कारण रोजर बिन्नी (Roger Binny) को पद छोड़ना पड़ा।
अब आगे क्या?
खेल मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जब तक नया कानून लागू नहीं होता, तब तक चुनाव मौजूदा नियमों के आधार पर ही होंगे। यानी बीसीसीआई और उसके राज्य संघों दोनों को इन्हीं नियमों का पालन करना होगा। यही वजह है कि रोजर बिन्नी को हटना पड़ा और अब राजीव शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।

नए स्पॉन्सर की तलाश में बीसीसीआई
एशिया कप 10 सितंबर से शुरू होना है, लेकिन इतने कम समय में नया स्पॉन्सर ढूंढना बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती है। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, "हमारे पास दो हफ्ते से भी कम समय है। नया टेंडर जारी करना, कानूनी प्रक्रियाएं और तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करना आसान काम नहीं है। हम सिर्फ़ एशिया कप के लिए अस्थायी स्पॉन्सर लेने के पक्ष में नहीं हैं। हमारा लक्ष्य अगले ढाई साल के लिए स्थायी स्पॉन्सर तय करना है, जो वर्ल्ड कप 2027 तक चलेगा।"
Read More Here: