भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई...BCCI उपाध्यक्ष ने दी बधाई, इन दिग्गज भारतीयों ने भी की सूर्या एंड कंपनी की तारीफ; पोस्ट वायरल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला आखिरकार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुआ। भारत इसे 7 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। इस जीत के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने टीम इंडिया को बधाई दी।

iconPublished: 15 Sep 2025, 08:57 AM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 09:00 AM

Rajeev Shukla Reaction after India Defeat Pakistan: एशिया कप 2025 में दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। ये मैच इसलिए खास था क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर दबाव जरूर था, लेकिन खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और पाकिस्तान को हर विभाग में मात दी। अब भारत की इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया को बधाई दी है। इसके साथ ही इशांत शर्मा और उमेश ने भी इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजीव शुक्ला की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के लिए टीम इंडिया को बधाई। यह एक बहुत बड़ी और ऐतिहासिक जीत है।" बीसीसीआई के उपाध्यक्ष का ये पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

दिग्गज खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा, "यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए बधाई। आज का मैच टीमवर्क, जुनून और जज्बे की मिसाल था।"

Ishant Sharma post on IND vs PAK match Asia Cup 2025

इशांत के पूर्व साथी उमेश यादव (Umesh Yaadav) ने भी जीत पर खुशी जताई और लिखा, "क्या प्रदर्शन है! बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर खिलाड़ी ने बेखौफ होकर खेला और दृढ़ संकल्प दिखाया। यह जीत हमेशा यादगार रहेगी।"

IND vs PAK हाईलाइट्स

भारत ने पाकिस्तान को हर विभाग में मात दी। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान को 127 रनों पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रनों की आतिशी पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और छक्के के साथ मैच का अंत किया। भारत ने 128 रनों का लक्ष्य 25 गेंद रहते आसानी से हासिल कर लिया।

Read More Here:

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News