Asia Cup Trophy Controversy: टीम इंडिया ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। हैरानी की बात ये है कि टीम इंडिया को अभी तक अपनी नौवीं एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ट्रॉफी को अपने होटल वापस ले गए।
'ट्रॉफी तुम्हारी प्रॉपर्टी नहीं...' राजीव शुक्ला ने ACC मीटिंग में मोहसिन नकवी की लगाई क्लास, दी दो टूक चेतावनी

Rajeev Shukla Blunt to Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 का फाइनल भले ही बीत चुका हो और टीम इंडिया नौवीं बार चैम्पियन बन चुकी हो, लेकिन ट्रॉफी विवाद अभी भी सुर्खियों में है। 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। हालांकि, मैच के बाद ट्रॉफी देने की रस्म विवाद का कारण बन गई।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में सात मैच खेले और एक भी नहीं हारी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले गए और तीनों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद सुपर-4 स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, भारतीय टीम ट्रॉफी के बिना जश्न मनाती और फोटोशूट कराती नजर आई।
पूरा विवाद क्या है?
दरअसल, भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ने अजीब कदम उठाते हुए ट्रॉफी को अपने पास ही रख लिया और होटल के कमरे में ले गए। ये घटना न सिर्फ भारतीय टीम बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए हैरानी का कारण बनी।
Mohsin Naqvi’s drama after India refused to take the trophy from him embarrassed, he ran off the field. 🤡😂 #INDvPAK pic.twitter.com/ithdlkjxQP
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
Look how they are running away with the Asia Cup trophy on Mohsin Naqvi’s instructions.🤡😭
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
Trophy chor 🤡 pic.twitter.com/heAVC2vkhQ
राजीव शुक्ला ने Mohsin Naqvi की लगाई क्लास
इस मामले पर 30 सितंबर को एसीसी की स्पेशल मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में भारत की ओर से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हिस्सा लिया। शुक्ला ने मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को कड़े शब्दों में फटकार लगाई और साफ कहा कि ट्रॉफी किसी भी सूरत में नकवी की निजी संपत्ति नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, राजीव शुक्ला ने मीटिंग में दो टूक कहा, "विजेता टीम को ट्रॉफी क्यों नहीं दी गई? यह एसीसी की ट्रॉफी है, किसी एक व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं। इसे औपचारिक तरीके से विजेता टीम को सौंपा जाना चाहिए था।”
नकवी को मजबूरी में देनी पड़ी टीम इंडिया को बधाई
बीसीसीआई ने कहा कि एसीसी ने अब तक टीम इंडिया को जीत की बधाई तक नहीं दी, जो बिल्कुल गलत है। उनका कहना था कि कम से कम जीतने वाली टीम को तो बधाई देनी ही चाहिए। इसी दौरान शहलाार ने सवाल किया, "आप टीम इंडिया को बधाई क्यों नहीं दे रहे?" ऐसे में मोहसिन नकवी को मजबूरन टीम इंडिया को बधाई देनी पड़ी।
Read More Here:
प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी
रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी