कप्तान बनते है बदल जाते हैं रजत पाटीदार के तेवर, दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक; जड़ डाले 24 चौके-छक्के

रजत पाटीदार को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की कप्तानी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने जिम्मेदारी निभाते हुए शानदार शतक जड़ा।

iconPublished: 28 Aug 2025, 10:40 PM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 11:34 PM

Rajat Patidar Century in Duleep Trophy: रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का खिताब पहली बार अपने नाम किया था। इसके बाद अभी उन्हें एशिया कप के लिए भी स्क्वाड में नहीं चुना गया है और वे दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रहे है।

दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे है जहां इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए उन्होंने एक शानदार पारी खेली है। उन्होंने नार्थ ईस्ट जोन के खिलाफ कप्तानी करते हुए एक ताबड़तोड़ शतक जड़ा है।

Rajat Patidar ने जड़ा शतक

दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को ध्रुव जुरेल की कमर दर्द की वजह से सेंट्रल जोन की कप्तानी मिली। कप्तान बनने का यह मौका उन्होंने बेहतरीन अंदाज़ में भुनाया। पाटीदार ने पहले सिर्फ 42 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और इसके बाद मात्र 80 गेंदों में 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया।

सेंट्रल जोन की शानदार बल्लेबाजी

दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। उन्हें शुरुआती सफलता भी मिली, जब आयुष पांडे पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इसके बाद विकेटकीपर आर्यन जुरेल रिटायर्ड आउट हुए और फिर रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने उतरे।

Image

पाटीदार ने आते ही शानदार अंदाज़ में खेल दिखाया और अपने फर्स्ट-क्लास करियर का 14वां शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में मात्र 96 गेंदों पर 125 रन बनाए। वहीं, दानिश मालेवार 198 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 432 रन बना लिए थे।

Read More: Asia Cup 2025 में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय स्क्वॉड में जगह, एक जगह के लिए 4 खिलाड़ियों में होगी रेस

Follow Us Google News