Rajat Patidar: मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने रणजी ट्रॉफी में अपने कप्तानी डेब्यू मैच में दोहरा शतक ठोककर धमाका कर दिया।
Rajat Patidar: कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने किया कमाल, रणजी ट्रॉफी में जड़ दिया दोहरा शतक

Rajat Patidar double hundred: भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रजत पाटीदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक और सुनहरी पारी खेली है। मध्य प्रदेश की रणजी टीम की कप्तानी मिलते ही उन्होंने बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। पंजाब के खिलाफ बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में पाटीदार ने शानदार दोहरा शतक ठोका वो भी बिना एक भी छक्का लगाए। उनकी यह पारी क्लासिक तकनीक, धैर्य और नियंत्रण की मिसाल रही।
रजत ने इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में खेलते हुए 26 चौकों की मदद से दोहरा शतक पूरा किया। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने ज्यादातर रन निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी में बनाए। पाटीदार की इस पारी ने मध्य प्रदेश को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया|
Rajat Patidar का कप्तानी डेब्यू बना यादगार
पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन रजत पाटीदार ने शतक लगाया था, लेकिन तीसरे दिन उन्होंने अपनी इनिंग को ऐतिहासिक बना दिया। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक रहा। खास बात यह रही कि उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया, बल्कि क्लासिक शॉट्स और स्ट्राइक रोटेशन के दम पर रन बटोरे। मध्य प्रदेश की टीम जब मुश्किल में थी, तब उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

इंग्लैंड सीरीज़ के बाद झटका, लेकिन वापसी दमदार
पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर रजत पाटीदार को टेस्ट टीम में मौका मिला था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के कारण वे टीम से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए मैदान में उतरने का फैसला किया। पिछले रणजी सीज़न में पाटीदार ने 48.09 की औसत से 529 रन बनाए, जिनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मध्य प्रदेश को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
कप्तानी में भी बेमिसाल
रजत पाटीदार के लिए कप्तानी कोई नया अनुभव नहीं है। आईपीएल में आरसीबी के साथ वे बतौर लीडर टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने पहला आईपीएल खिताब जीता था। वहीं दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की कमान संभालते हुए उन्होंने लगातार चार अर्धशतक जड़े, जिनमें क्वार्टर फाइनल और फाइनल में दो शतक शामिल थे। साउथ जोन के खिलाफ फाइनल में उनके शतक ने सेंट्रल जोन को 10 साल बाद खिताब दिलाया।
क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?
लगातार शानदार फॉर्म के बावजूद रजत पाटीदार इस वक्त इंडिया ए टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। लेकिन रणजी ट्रॉफी में यह दोहरा शतक निश्चित रूप से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचेगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पाटीदार घरेलू सत्र में इसी लय में बने रहे तो साउथ अफ्रीका ए सीरीज़ या फिर अगली टेस्ट सीरीज़ में उन्हें दोबारा ब्लू जर्सी में देखा जा सकता है।
Read more: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पर लगे सेक्स स्कैंडल और टैक्स फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप, ऑडियो भी हुआ लीक!
Virat Kohli: 'ऑफ स्टंप' की गेंद विराट कोहली के लिए फिर बनी मुश्किल! VIDEO ने बढ़ाई फैंस की टेंशन