नहीं थम रहा कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला, दलीप ट्रॉफी के फाइनल में जड़ा शानदार शतक

Rajat Patidar: भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने एक बेहतरीन शतक जड़ा है।

iconPublished: 12 Sep 2025, 06:11 PM
iconUpdated: 12 Sep 2025, 06:19 PM

Rajat Patidar Century: दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने अपनी पकड़ और मजबूत बना ली है। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले के दूसरे दिन टीम के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और युवा बल्लेबाज यश राठौड़ ने बल्ले से ऐसा जलवा बिखेरा कि साउथ जोन की उम्मीदें पूरी तरह धरी रह गईं।

पहले दिन जहां सेंट्रल जोन के स्पिनर्स ने गजब की गेंदबाजी कर साउथ जोन को सिर्फ 149 रन पर रोक दिया था वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजों ने भी उस बढ़त को बड़ा बनाने का काम किया। सेंट्रल ने अपनी पारी 50 रन से आगे बढ़ाई थी लेकिन जल्दी ही तीन विकेट गंवाकर दबाव में आ गई।

Rajat Patidar ने दबाब में ठोका शतक

दबाब में आने के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने जिम्मेदारी संभाली और आक्रामक अंदाज में शानदार शतक जड़ दिया। पाटीदार ने क्वार्टर फाइनल में भी शतक जमाया था और सेमीफाइनल में नजदीक पहुंचकर चूक गए थे लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और बड़े मंच पर दमदार पारी खेल दी।

Rajat Patidar wearing a white cricket uniform and blue helmet, holding a bat with
यश राठोड़ ने भी दिया साथ

कप्तान (Rajat Patidar) का साथ निभाने के लिए मैदान पर उतरे विदर्भ के बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने भी कमाल किया। सेमीफाइनल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए राठौड़ ने शानदार शतक पूरा किया। उन्होंने 132 गेंदों पर 12 चौकों के सहारे शतक जड़ा और दिन का खेल खत्म होने तक 137 रन बनाकर नाबाद लौटे। रजत और यश की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़कर साउथ जोन की वापसी की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया।

Rajat Patidar and Yash Rathod added 167 for the fourth wicket, South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy final, 2nd day, CEG Ground, September 12, 2025

सेंट्रल जोन मजबूत स्थिति में मौजूद

दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने 5 विकेट खोकर 384 रन बना लिए थे और अब उनकी पकड़ इस खिताबी जंग पर मजबूत दिखाई दे रही है। लगातार बड़ी पारियां खेलकर कप्तान रजत पाटीदार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब भी टीम को उनसे उम्मीद होती है उनका बल्ला रुकता नहीं है।

Read More Here:

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

Follow Us Google News