Rajat Patidar Century: दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने अपनी पकड़ और मजबूत बना ली है। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले के दूसरे दिन टीम के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और युवा बल्लेबाज यश राठौड़ ने बल्ले से ऐसा जलवा बिखेरा कि साउथ जोन की उम्मीदें पूरी तरह धरी रह गईं।
पहले दिन जहां सेंट्रल जोन के स्पिनर्स ने गजब की गेंदबाजी कर साउथ जोन को सिर्फ 149 रन पर रोक दिया था वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजों ने भी उस बढ़त को बड़ा बनाने का काम किया। सेंट्रल ने अपनी पारी 50 रन से आगे बढ़ाई थी लेकिन जल्दी ही तीन विकेट गंवाकर दबाव में आ गई।
Rajat Patidar ने दबाब में ठोका शतक
दबाब में आने के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने जिम्मेदारी संभाली और आक्रामक अंदाज में शानदार शतक जड़ दिया। पाटीदार ने क्वार्टर फाइनल में भी शतक जमाया था और सेमीफाइनल में नजदीक पहुंचकर चूक गए थे लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और बड़े मंच पर दमदार पारी खेल दी।
यश राठोड़ ने भी दिया साथ
कप्तान (Rajat Patidar) का साथ निभाने के लिए मैदान पर उतरे विदर्भ के बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने भी कमाल किया। सेमीफाइनल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए राठौड़ ने शानदार शतक पूरा किया। उन्होंने 132 गेंदों पर 12 चौकों के सहारे शतक जड़ा और दिन का खेल खत्म होने तक 137 रन बनाकर नाबाद लौटे। रजत और यश की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़कर साउथ जोन की वापसी की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया।
सेंट्रल जोन मजबूत स्थिति में मौजूद
दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने 5 विकेट खोकर 384 रन बना लिए थे और अब उनकी पकड़ इस खिताबी जंग पर मजबूत दिखाई दे रही है। लगातार बड़ी पारियां खेलकर कप्तान रजत पाटीदार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब भी टीम को उनसे उम्मीद होती है उनका बल्ला रुकता नहीं है।