रजत पाटीदार की ये 'भूल' पड़ी भारी, छत्तीसगढ़ का लड़का करने लगा विराट कोहली और डिविलियर्स को कॉल, क्या है पूरा मामला?

Rajat Patidar: रजत पाटीदार के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। अपना निष्क्रिय मोबाइल नंबर वापस पाने के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ के दो क्रिकेट फैंस से बात करनी पड़ी और आखिरकार पुलिस को फोन करना पड़ा।

iconPublished: 10 Aug 2025, 03:07 PM
iconUpdated: 10 Aug 2025, 11:34 PM

Rajat Patidar Old SIM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार के साथ एक ऐसी घटना घटी, जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। उनका पुराना मोबाइल नंबर एक नए यूजर को आवंटित कर दिया गया। जिस नंबर का इस्तेमाल वह लंबे समय से नहीं कर पा रहे थे, वह नए मालिक के पास पहुंच गया और फिर शुरू हुआ वह मजेदार सिलसिला, जो आखिरकार पुलिस तक पहुंच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का यह पुराना नंबर 90 दिनों तक निष्क्रिय रहने के बाद टेलीकॉम कंपनी ने बंद कर दिया था। इसके बाद जब इस नंबर से नया सिम बना, तो वह नंबर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मनीष नाम के एक युवक के नाम पर हो गया। मनीष ने जून के आखिर में रिलायंस जियो सिम एक्टिवेट किया था। जैसे ही उसने व्हाट्सएप खोला, उसने और उसके दोस्त खेमेंद्र ने देखा कि डिस्प्ले पिक्चर में पाटीदार की तस्वीर लगी हुई थी।

कोहली-डिविलियर्स के कॉल ने किया हैरान

जल्द ही इस नंबर पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेट सितारों के कॉल आने लगे। दोनों दोस्त पहले तो हैरान हुए, फिर मजाक में कॉल रिसीव करने लगे। इसी बीच, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने खुद उन्हें कॉल करके बताया कि यह उनका पुराना नंबर है और उनके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इस नंबर से कोच, टीम के साथी और निजी संपर्क जुड़े होते हैं।

Rajat Patidar ने पुलिस से किया संपर्क

रजत पाटीदार ने जब नंबर वापस मांगा, तो मनीष और खेमेंद्र ने मजाक में कहा, "और हम एमएस धोनी हैं।" पाटीदार ने चेतावनी दी, "ठीक है, मैं पुलिस भेज रहा हूं।" पाटीदार के बयान के ठीक 10 मिनट बाद, स्थानीय पुलिस मनीष के घर पहुंच गई। तब जाकर दोनों दोस्तों को यकीन हुआ कि फोन करने वाला वाकई आरसीबी कप्तान ही था। इसके बाद मनीष ने सहयोग किया और सिम कार्ड वापस कर दिया।

Rajat Patidar old SIM allotted Manish from Chhattisgarh Virat Kohli AB de Villiers call in wrong number

इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए खेमेंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा, "गलत नंबर की वजह से मुझे कोहली से बात करने का मौका मिला। अब मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया।"

Read More Here:

लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा करप्शन का ठप्पा! ECB ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया 5 साल का बैन, जानें पूरा मामला

आकाश दीप पर ICC लगाएगा बैन? ओवल टेस्ट में बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखने पर कोच ने की बोर्ड से सजा की मांग

संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग

Follow Us Google News