Rajat Patidar: इंडिया ए की टीम दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ फोर डे टेस्ट मैच खेल रही थी। जहां पर आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को गंभीर इंजरी हो गई है।
हाय रे किस्मत... पहले टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब चोट की वजह से क्रिकेट से 4 महीने के लिए दूर हुआ ये स्टार बल्लेबाज
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी महीने होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहा था और टीम इंडिया में जगह पाने का हकदार था, लेकिन उसे भारत की सीनियर टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली और अब वो अगले 4 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेगा।
इंडिया ए की टीम दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ फोर डे टेस्ट मैच खेल रही थी। जहां पर आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को गंभीर इंजरी हो गई है।
Rajat Patidar को लगी चोट
दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के अनुसार पाटीदार लगभग 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। पाटीदार ने इस मुकाबले की पहली पारी में 19 रन तो वहीं दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे। पाटीदार इस इंजरी के कारण ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके। लगातार अच्छा प्रदर्शन करके पाटीदार ने अपनी वापसी का दावा मजबूत कर दिया था। पाटीदार अब पूरे घरेलू सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं।
🚨 Rajat Patidar will be out of Cricket action for 4 months due to injury. (Dainik Jagran) pic.twitter.com/npIyrWFTcA
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) November 9, 2025
इंडिया ए की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। वो तीन महीने की चोट के बाद मैदान पर लौटे हैं। दूसरा मैच खेलते समय उन्हें भी चोट लगी थी, लेकिन वो उतनी गंभीर नहीं थी, लेकिन पहला मैच खेालने वाले पाटीदार की चोट गंभीर बताई जा रही है। उनकी चोट लंबी रिकवरी मांग रही है।

घरेलू क्रिकेट में Rajat Patidar का प्रदर्शन
रजत पाटीदार रनमशीन बने हुए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश की थी। घरेलू क्रिकेट की आखिरी 6 मैचों की 10 पारियों में रजत पाटीदार के आंकड़े बढ़िया रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक दोहरा शतक जमाया 2 फिफ्टी लगाईं और कुल 710 रन हैं।
कब होगी रजत पाटीदार की वापसी?
अगर सब कुछ सही रहा, तो पाटीदार की वापसी सीधे IPL 2026 में होगी। पिछले सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए टीम को उनका पहला IPL खिताब दिलाया था। टीम चाहेगी कि उनका कप्तान पूरी तरह फिट होकर लौटे।
IPL 2026 Auction: कब और कहां होगा अगले आईपीएल का ऑक्शन? तारीख और वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट