राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर गिरी गाज, 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में लुकआउट नोटिस जारी

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह मालिक राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुंबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

iconPublished: 05 Sep 2025, 05:05 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 05:18 PM

Lookout Notice for Raj Kundra and Shilpa Shetty: राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह मालिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। मामला एक बिजनेसमैन से निवेश के नाम पर बड़ी रकम लेने और उसे निजी खर्चों में उड़ाने से जुड़ा है।

निवेश के नाम पर लगाया गया था आरोप

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा और राज (Raj Kundra) ने अपनी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए उससे 60 करोड़ रुपये लिए थे। शुरुआत में इसे लोन बताया गया, लेकिन बाद में टैक्स बचाने के नाम पर इसे निवेश (इन्वेस्टमेंट) की तरह दिखाया गया। कोठारी का कहना है कि उन्हें 12 फीसदी सालाना ब्याज देने का भी वादा किया गया था।

IMG 8747

शिल्पा शेट्टी ने दी थी गारंटी

दीपक कोठारी ने दावा किया कि शिल्पा शेट्टी ने लिखित रूप में इस रकम की गारंटी दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। कोठारी के अनुसार, बाद में उन्हें यह भी पता चला कि कंपनी के खिलाफ पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये के दिवालियापन का केस चल रहा था।

हालांकि, शिल्पा और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। इस बीच, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के ट्रैवल रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं और कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

IMG 8748

राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा रहा है Raj Kundra का नाम

राज कुंद्रा का क्रिकेट से भी पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने 2009 में शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर आईपीएल फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स में निवेश किया था, जिससे वे टीम के सह-मालिक बने। लेकिन 2013 के स्पॉट-फिक्सिंग विवाद के बाद बीसीसीआई ने 2015 में उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। उस समय कुंद्रा ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया था।

Read More: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

Follow Us Google News