रेप केस में यश दयाल की बढ़ी मुश्किल, हाई कोर्ट ने 'गिरफ्तारी' पर रोक से किया इनकार; क्या जाएंगे जेल?

Yash Dayal, Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया है। यह पेसर के लिए बड़ा झटका है।

iconPublished: 06 Aug 2025, 10:54 PM

Rajasthan HC Denies To Stay Yash Dayal Arrest: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। जयपुर के सांगानेर में RCB के तेज गेंदबाज के खिलाफ दर्ज केस में राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। दयाल पर नाबालिग के साथ यौन शोषण करने का आरोप दर्ज है।

हाई कोर्ट की तरफ से बताया गया कि मामले में पीड़िता नाबालिग है, जिसके चलते आरोप को गिरफ्तारी में अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती है। बताते चलें कि जयपुर के सांगानेर में मामला दर्ज होने से पहले आरसीबी गेंदबाज के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी रेप केस का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें इलहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

क्या जेल जाएंगे Yash Dayal?

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यश दयाल को जेल जाना पड़ेगा? तो आपको बता दें कि मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सुदेश बंसल ने केस की डायरी की मांग कर अगली सुनवाई 22 अगस्त को तय की है। अब अगली सुनवाई में ही यश के ऊपर कानूनी कार्रवाई को लेकर चीजें साफ हो पाएंगी।

Yash Dayal

यश दयाल के खिलाफ साजिश?

हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान यश दयाल के वकील कुणाल जैमन ने दावा किया कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने गाजियाबाद में दर्ज हुए मामले का भी जिक्र किया, जिसमें हाई कोर्ट ने क्रिकेटर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

Yash Dayal

वकील कुणाल जैमन ने कहा, "उस घटना के ठीक 7 दिन बाद जयपुर में FIR दर्ज की गई। ऐसा लग रहा है कि इस तरह के मामलों को दर्ज कर कोई गिरोह ब्लैकमेल करने के लिए सक्रिय है। अब जानना दिलचस्प होगा कि अगली सुनवाई में क्रिकेट पर क्या फैसला सुनाया जाता है।

Read more: ऋषभ पंत की कब होगी वापसी? मैनचेस्टर टेस्ट में टूटी थी पैर की उंगली, अगले महीने से भारत के सामने कई बड़ी चुनौतियां

Follow Us Google News