रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इन 3 युवा खिलाड़ियों का करियर, MI की प्लेइंग 11 में नहीं मिल रहा मौका

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित का खराब फॉर्म मुंबई के कई युवा खिलाड़ियों के लिए बाधा बन रहा है।

iconPublished: 12 Apr 2025, 07:14 PM

Rohit Sharma IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट के 18वें सीजन में 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक में ही जीत मिली है। टीम की तरह टीम के पूर्व कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खराब फॉर्म में दिख रहे हैं। रोहित ने अब तक खेले गए 4 मैचों में सिर्फ 38 रन स्कोर किए हैं। रोहित का खराब फॉर्म मुंबई में कई युवा खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर रहा है।

तो हम आपको बताएंगे कि Rohit Sharma की वजह से मुंबई की प्लेइंग इलेवन में किन तीन युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। इसमें एक खिलाड़ी को सिर्फ 2 मैचों में मौका मिला है।

1- रॉबिन मिंज

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 65 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। मिंज को अब तक दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि दोनों मैचों में वो कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि उन्हें लगातार मौके नहीं दिए गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉबिन को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में अगला मौका कब मिलता है।

2- राज बावा

चंडीगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राज बावा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले राज को अब तक सिर्फ एक ही मौका मिला है। इस इकलौते मैच में उन्हें बैटिंग और बॉलिंग करने का मौका नहीं मिल सका है। अब देखना दिलचस्प होगा उन्हें सही तरीके से पहला मौका कब मिलता है।

3- कृष्णन श्रीजीत

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कृष्णन श्रीजीत को मुंबई ने आईपीएल 2025 के लिए 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि कृष्णन श्रीजीत को अब तक मुंबई की तरफ से एक भी मौका नहीं मिला है। गौर करने वाली बात यह है कि श्रीजीत ने अभी आईपीएल डेब्यू भी नहीं किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अपने करियर में का पहला आईपीएल मुकाबला खेलने का मौका कब मिलता है।

Read more:

IPL 2025 में कॉमेंट्री करने वाले इस दिग्गज की पत्नी बेचती है जूस, बनारस से है ताल्लुक

Follow Us Google News