Anvay Dravid: राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला बड़ा मौका, U19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की इस टीम में किया गया शामिल

Anvay Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ ने जूनियर क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से नई पहचान बनाई है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 08:16 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 08:18 PM

Anvay Dravid Select for India C Team: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के परिवार से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। अब उनके छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ भी क्रिकेट में अपना नाम बनाने की राह पर हैं। अन्वय विकेटकीपर और बल्लेबाज़ दोनों हैं, और अपनी खेल प्रतिभा से उन्होंने लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है।

अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) को अंडर19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में चुना गया है। ये किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इस चयन के बाद अन्वय के लिए अंडर19 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह बनाने के दरवाज़े खुल गए हैं। अगर वे आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें इंडिया अंडर19 टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

Anvay Dravid के लिए वर्ल्ड कप का टिकट है चैलेंजर ट्रॉफी

जूनियर क्रिकेट में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे 16 वर्षीय अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) ने डोमेस्टिक सर्किल में अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल से प्रभावित किया है। इंडिया सी टीम में उनका चयन उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। वो टीम के दो विकेटकीपरों में से एक हैं, जिससे साफ है कि सिलेक्टरों की नजर उनके ऑलराउंड प्रदर्शन पर रहेगी।

Rahul Dravid's son Anvay Dravid Select for India C Team, ahead U19 World Cup 2026 squad selection

अंडर19 चैलेंजर ट्रॉफी को जूनियर क्रिकेट के सबसे अहम टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है, क्योंकि इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधे अंडर19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाता है।

अंडर19 वर्ल्ड कप से संबंधित बीसीसीआई नियम

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, एक खिलाड़ी केवल एक ही अंडर19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकता है। ऐसे में यदि अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) इस साल होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होते हैं, तो वह 2028 वर्ल्ड कप के लिए पात्र नहीं रहेंगे। हालांकि, फिलहाल सभी की निगाहें इस साल के टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीम सी

एरोन जॉर्ज (सी) (एचवाईसीए), आर्यन यादव (वीसी) (पीसीए), अंकित चटर्जी (सीएबी), मणिकांत शिवानंद (केएससीए), राहुल कुमार (पीसीए), यश कासवांकर (गोवा सीए), अन्वय द्रविड़ (डब्ल्यूके) (केएससीए), युवराज गोहिल (डब्ल्यूके) (एससीए), खिलान ए पटेल (जीसीए), कनिष्क चौहान (एचसीए), आयुष शुक्ला (एमपीसीए), हेनिल पटेल (जीसीए), लक्ष्मण प्रुथी (डीडीसीए), रोहित कुमार दास (सीएबी), मोहित उलवा (एससीए)

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ