Rahul Dravid’s son: राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ अब क्रिकेट के मैदान पर अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते नजर आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शानदार प्रदर्शन के दम पर अन्वय को कर्नाटक अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली नई जिम्मेदारी, बने अंडर-19 टीम के कप्तान; इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट

Anvay Dravid Karnataka captain: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ ने अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलना शुरू कर दिया है। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज अन्वय को विनू मांकड़ ट्रॉफी 2025 के लिए कर्नाटक अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ये टूर्नामेंट 9 से 17 अक्टूबर तक देहरादून में खेला जाएगा, जिसमें देशभर से 30 टीमें पांच ग्रुपों में मुकाबला करेंगी।
पिछले साल के एडिशन में अन्वय द्रविड़ ने कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के सर्वाधिक रन स्कोरर बने थे। उनकी इसी निरंतरता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। अन्वय अपने पिता की तरह संयमित स्वभाव और तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
Rahul Dravid के बेटे अन्वय का प्रदर्शन
अन्वय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों में 357 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे। उनका औसत 45 रन प्रति पारी का था। यह प्रदर्शन बताता है कि क्रिकेट उनके खून में बसता है और वह अपने पिता की क्रिकेटीय समझ का बेहतरीन उपयोग कर रहे हैं।

कर्नाटक की विनू मांकड़ ट्रॉफी टीम में शामिल खिलाड़ी
अन्वय द्रविड़ (कप्तान व विकेटकीपर), एस मणिकांत (उपकप्तान), नितीश आर्या, आदर्श डी उर्स, प्रणीथ शेट्टी, वासव वेंकटेश, अक्षथ प्रभाकर, सी वैभव, कुलदीप सिंह पुरोहित, रथन बीआर, वैभव शर्मा, केए तेजस, अथर्व मालवीय, सनी कांजी और रेहान मोहम्मद।
कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम की घोषणा
इसी बीच, कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए भी अपनी टीम की घोषणा की है। टीम में लंबे समय बाद अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की वापसी हुई है, जो पिछले दो सीजन से विदर्भ की ओर से खेल रहे थे। रणजी टीम की कमान एक बार फिर मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी श्रेयस गोपाल संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी की अगुवाई विजयकुमार वैशाक करेंगे। कर्नाटक ने इस बार अपनी टीम में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज शामिल किए हैं, जो टीम को मजबूती देंगे।
कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, आर स्मरन, केएल श्रीजित (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, विजयकुमार वैशाक, विद्युत कावेरेप्पा, अभिलाष शेट्टी, एम वेंकटेश, निकिन जोस, अभिनव मनोहर, कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), केवी अनीश, मोहसिन खान और शिखर शेट्टी।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल