R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने के बाद नवंबर 2025 में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि किस तारीख को उनकी वापसी होगी।
R Ashwin: फैंस के लिए खुशखबरी, अश्विन एक बार फिर बनेंगे टीम इंडिया का हिस्सा; नोट कर लीजिए तारीख

R Ashwin Team India Comeback: इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( R Ashwin)फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। अश्विन नवंबर 2025 में होने वाले हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। क्रिकेट हांगकांग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
अश्विन ( R Ashwin) ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए अगस्त 2025 में लीग को अलविदा कहा। ऐसे में अब वह भारत से बाहर फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट और लीग में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध हैं। हांगकांग सिक्सेज उनके IPL से संन्यास के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में वापसी का मौका है।
7 नवंबर से एक्शन में नजर आएंगे R Ashwin
हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर 2025 के बीच खेला जाएगा। पिछले साल 2024 में टूर्नामेंट में 12 टीमों ने ग्रुप फेज़ में खेला था। इसके बाद प्लेऑफ, कप और बाउल नॉक-आउट चरण खेले गए थे, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
हांगकांग सिक्सेज के नियम
हांगकांग सिक्सेज में प्रत्येक मैच 5-5 ओवर का होता है और हर टीम में केवल 6 खिलाड़ी होते हैं। एक मैच 45 मिनट में पूरा होता है। विकेटकीपर को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को 1-1 ओवर गेंदबाजी करनी होती है। बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है, लेकिन अगर बाकी बल्लेबाज आउट हो जाएं या रिटायर हों, तो वे फिर से बल्लेबाजी के लिए लौट सकते हैं।
View this post on Instagram
1992 में शुरू हुआ टूर्नामेंट
हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट की शुरुआत 1992 में हुई थी। यह 2017 में बंद हो गया था, लेकिन 7 साल के अंतराल के बाद 2024 में फिर से शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, एम.एस. धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, अनिल कुंबले, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट को 2005 में अपने नाम किया था।