शुभमन गिल की खराब टी20 फॉर्म पर आर अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें अभी मौके मिलने चाहिए, लेकिन प्रदर्शन नहीं सुधरने पर टीम मैनेजमेंट को कड़ा फैसला लेने के लिए तैयार रहना होगा।
क्या खराब फॉर्म की वजह से शुभमन गिल को किया जा सकता है ड्रॉप? आर अश्विन ने भारतीय टीम को दिया सुझाव
R Ashwin on Shubman Gill form and place: टी20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होना किसी भी खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय होता है, लेकिन जब बात टीम इंडिया के उपकप्तान की हो तो बहस और भी तेज हो जाती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला खामोश है और इसी वजह से उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब इस मुद्दे पर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने खुलकर अपनी राय रखी है।
अश्विन का मानना है कि टीम मैनेजमेंट के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है कि उपकप्तान (Shubman Gill) की खराब फॉर्म को कैसे हैंडल किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि गिल को अभी मौके मिलने चाहिए, लेकिन अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है तो आगे चलकर कड़ा फैसला भी लेना पड़ सकता है।
R Ashwin ने शुभमन गिल को लेकर दिया सुझाव
आर अश्विन ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मुकाबलों में शुभमन गिल (Shubman Gill) को पूरा मौका दिया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर इन मैचों में भी गिल का बल्ला नहीं चलता है, तो टीम मैनेजमेंट को आगे की रणनीति पर गंभीरता से विचार करना होगा। अश्विन के मुताबिक, गिल (Shubman Gill) सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं बल्कि टीम के उपकप्तान भी हैं, ऐसे में उन्हें ड्रॉप करना किसी भी मैनेजमेंट के लिए आसान फैसला नहीं होगा।

टी20 में Shubman Gill की खराब फॉर्म
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) का टी20 प्रदर्शन खास प्रभावी नहीं रहा है। उन्होंने इस साल 15 मैचों में 291 रन बनाए हैं, जहां उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 का रहा है। सितंबर में टी20 टीम में वापसी के बाद से गिल एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। गिल पर दबाव इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि एक तरफ संजू सैमसन टीम से बाहर हैं और दूसरी ओर उपकप्तान होने के बावजूद गिल लगातार रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
उपकप्तान को ड्रॉप करना आसान नहीं
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने सवाल उठाया कि उपकप्तान को बीच सीरीज ड्रॉप करना कितना व्यावहारिक है। उन्होंने कहा, “शुभमन (Shubman Gil) सिर्फ ओपनर नहीं, बल्कि उपकप्तान भी हैं। अगर आप उन्हें हटाने का फैसला लेते हैं, तो सीरीज के बीच संजू सैमसन को वापस लाना भी मुश्किल हो जाएगा। उपकप्तान को ड्रॉप करना टीम के संदेश के लिहाज से सही नहीं लगेगा।” हालांकि अश्विन ने यह भी साफ किया कि अगर किसी खिलाड़ी को टीम में चुना गया है, तो उसे पर्याप्त समय देना जरूरी है। अगर वह(Shubman Gill) 5 मैचों में भी प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तब फैसला लेना चाहिए।
वर्ल्ड कप से पहले बेस्ट 11 बनाना जरूरी
अश्विन ने आगे कहा कि टी20 विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और भारत को जल्द से जल्द अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तय करनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सबसे बड़ी दिक्कत तब हो सकती है, जब गिल अपनी जगह बचाने के लिए कम स्ट्राइक रेट से रन बनाने लगें।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि गेंदबाजी विभाग में फिलहाल कोई बड़ी समस्या नहीं है और यह लगभग तय हो चुका है। साथ ही हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी लगातार खुद को साबित कर रहे हैं। अगर शुभमन गिल रन नहीं बना पाते हैं, तो टीम के पास संजू सैमसन जैसे विकल्प मौजूद हैं।
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में जड़ा शतक, T20I में ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय
विराट कोहली क्लब में तिलक वर्मा की एंट्री, T20I चेज में ऐसे आंकड़े जो कर देंगे आपको हैरान