ऐसा संयोग पहले नहीं देखा होगा! अश्विन, रोहित-कोहली और अब पुजारा के टेस्ट संन्यास का है ये गजब कनेक्शन

Cheteshwar Pujara Retirement: अश्विन, रोहित, कोहली और पुजारा के टेस्ट रिटायरमेंट में एक गजब का संयोग भी देखने को मिलता है। जिसे देखकर भारतीय फैंस को अपनी आंख पर भरोसा नहीं होगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Aug 2025, 02:44 PM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 11:34 PM

Cheteshwar Pujara Retirement: पहले अश्विन, फिर रोहित शर्मा, विराट कोहली और अब चेतेश्वर पुजारा। अश्विन ने जब क्रिकेट को अलविदा कहा था तो किसी ने नहीं सोचा था कि एक के बाद एक टीम इंडिया के सभी लीजेंड्स क्रिकेट या टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आईपीएल 2025 के दौरान जब टीम इंडिया के दो महान क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो करोड़ों भारतवासियों के दिल में मायूसी सी छा गई।

वो मायूसी आज एक बार फिर जिंदा जो गई जब टीम इंडिया की द वॉल 2.0 कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसी यादगार पारियां खेली हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे पन्नों में अंकित किया जाएगा। इन सारी चीजों से दूर अश्विन, रोहित, कोहली और पुजारा के टेस्ट रिटायरमेंट में एक गजब का संयोग भी देखने को मिलता है। जिसे देखकर भारतीय फैंस को अपनी आंख पर भरोसा नहीं होगा।

Image

Cheteshwar Pujara Retirement: क्या है संयोग?

टीम इंडिया के खिलाड़ियों जिन्होंने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया जैसे रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, विराट कोहली और अब चेतेश्वर पुजारा। इन सारे खिलाड़ियों में एक बात कॉमन है। इन सभी ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।

Ashwin, Rohit, Kohli and Cheteshwar Pujara
Ashwin, Rohit, Kohli and Cheteshwar Pujara

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान इंडियन क्रिकेट को अलविदा कहा। जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी। वही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीजीटी के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यानी इन दोनों खिलाड़ियों का भी आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ था। रोहित का आखिरी टेस्ट मेलबर्न टेस्ट था और कोहली का सिडनी टेस्ट।

चेतेश्वर पुजारा का टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट

अब बात करें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की तो उन्होंने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। पुजारा का आखिरी टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा या ऑस्ट्रेलिया के किलाफ टेस्ट सीरीज काफी मनहूस रही है। क्योंकि हर बार कोई न कोई बड़ा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देता है।

Read More: 'शादी से पहले किसी को डेट नहीं किया...' बेहद दिलचस्प है चेतेश्वर पुजारा की लव स्टोरी

2018 में एडिलेड ओवल में चेतेश्वर पुजारा की वो यादगार पारी, जिसे भुलना नहीं आसान, कंगारूओं के हो गए थे हाल-बेहाल

ढह गई टीम इंडिया की एक और बड़ी दीवार, चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा; कैसा रहा करियर?

Cheteshwar Pujara की 5 यादगार पारियां, एक मैच में तो गेंद से पूरा शरीर हो गया था लाल; फिर भी नही मानी हार

Follow Us Google News