आर अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए युवा बल्लेबाज को साल 2025 का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर बताया है और उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
रोहित-कोहली नहीं, इस युवा खिलाड़ी को आर अश्विन ने बताया साल का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट में साल 2025 कई नए चेहरों के नाम रहा, लेकिन एक नाम ऐसा रहा जिसने लगातार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। आमतौर पर साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की चर्चा होते ही रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसे दिग्गजों का नाम सामने आता है, मगर इस बार तस्वीर कुछ अलग है।
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साल का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर किसी सीनियर नहीं, बल्कि एक युवा खिलाड़ी को बताया है। अश्विन का यह बयान इसलिए भी खास है क्योंकि वह मौजूदा क्रिकेट को गहराई से समझने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।
अश्विन की नजर में क्यों खास हैं Abhishek Sharma
अपने यूट्यूब चैनल ‘Ash Ki Baat’ पर बात करते हुए आर अश्विन ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। अश्विन ने कहा कि अभिषेक का आगमन सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि भारत की अगली पीढ़ी के एक्स-फैक्टर खिलाड़ी के रूप में हुआ है।

अश्विन के मुताबिक, “अगर 2025 में भारत के लिए किसी एक खिलाड़ी ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, तो वह अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं। उन्होंने पावरप्ले में भारत की बल्लेबाजी की सोच को ही बदल दिया है।” अश्विन ने यह भी कहा कि वह अभिषेक को वनडे फॉर्मेट में भी खेलते देखना चाहते हैं।
टी20 में Abhishek Sharma का धमाकेदार साल
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए 2025 किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 21 मुकाबलों में 859 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रहे। इस दौरान उनका औसत 42.95 और स्ट्राइक रेट 193.46 का रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है।

भारत के लिए 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभिषेक (Abhishek Sharma) अब तक 1115 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 135 रन रहा है, जिसने उन्हें टी20 फॉर्मेट का खास खिलाड़ी बना दिया है।
एशिया कप 2025 में भी निभाई अहम भूमिका
सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज ही नहीं, बल्कि बड़े टूर्नामेंट में भी अभिषेक शर्मा ने खुद को साबित किया। एशिया कप 2025 में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 मैचों में 214 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। अहम मुकाबलों में तेज रन बनाकर अभिषेक ने भारत की जीत की नींव रखी और टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी जीता।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन