R Ashwin: आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद आर अश्विन ने इसकी असली वजह साझा की। साथ ही उन्होंने एमएस धोनी को लेकर ऐसा बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे।
आईपीएल संन्यास के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, एमएस धोनी पर दिया बड़ा बयान; जानकर चौंक जाएंगे आप

R Ashwin Retirement Reason: भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने अचानक आईपीएल से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने इस बड़े फैसले का ऐलान किया। अश्विन ने यह कदम आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उठाया है।
आर अश्विन (R Ashwin) ने खुलासा किया कि वे अब विदेशी लीगों में खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल में लगातार तीन महीने खेल पाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। इसी दौरान अपने चैनल पर उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
R Ashwin ने रिटायरमेंट की बताई वजह
आर अश्विन ने रिटायरमेंट की वजह बताते हुए कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल खेलना भी उनके लिए आसान नहीं रहा। लगातार तीन महीने तक यात्रा करना, खेलना और मेहनत करना शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी कारण उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया।
अपने चैनल पर अश्विन ने कहा “मैंने सोचा कि क्या मुझे अगला आईपीएल खेलना चाहिए या नहीं। तीन महीने का आईपीएल अब मेरे लिए थोड़ा ज्यादा लगता है। मेरी ज़िंदगी के इस दौर में तीन महीने खेलना बहुत थकाने वाला हो गया है।”
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान
आर अश्विन (R Ashwin) ने इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के समर्पण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा – “यही वजह है कि मैं एमएस धोनी से बहुत प्रभावित हूं। वह सिर्फ तीन महीने खेलते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उन तीन महीनों को खेल पाना और भी मुश्किल होता जाता है।”
कैसा रहा है आईपीएल में आर अश्विन का करियर
आर अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बने। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 220 मुकाबले खेले हैं और 187 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए।