ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान आर अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब उन्होंने इस फैसले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
'बेंच पर बैठे-बैठे...' R Ashwin ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया अचानक क्यों कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा?

R Ashwin on his retirement: रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनरों में से एक रहे हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। सीरीज के बीच लिए गए इस फैसले ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं।
अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। हाल ही में अश्विन ने पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से बातचीत के दौरान इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
क्यों लिया था R Ashwin ने रिटायरमेंट?
आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने चैनल पर राहुल द्रविड़ से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि बीच सीरीज में लिया गया उनका रिटायरमेंट का फैसला पूरी तरह निजी था। उन्होंने बताया कि विदेशी दौरे पर लगातार मौके न मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
अश्विन ने कहा, “मुझे लगता है यह बस समय की बात थी और ज़िंदगी में मैं जहां खड़ा था, वही था। सच कहूं तो मैं काफ़ी बड़ा हो चुका था, मानना पड़ेगा। लेकिन लगातार टूर पर जाना और ज़्यादातर बाहर बैठना मेरे लिए धीरे-धीरे मुश्किल हो गया।”
पहले ही तय कर ली थी डेडलाइन
अश्विन (R Ashwin) ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की एक निजी डेडलाइन पहले ही तय कर ली थी। उन्होंने कहा,“मेरे दिमाग में हमेशा यही था कि मैं 34-35 साल की उम्र में संन्यास ले लूंगा।” अश्विन ने आगे बताया कि भले ही उनका अंतरराष्ट्रीय सफर अब खत्म हो चुका है, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि उसमें उन्हें लचीलापन और संतुलन मिलता है।
कैसा रहा है आर अश्विन का करियर?
आर अश्विन के करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 537 विकेट दर्ज हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में बल्ले से भी योगदान दिया है और 6 शतक तथा 14 अर्धशतक लगाए हैं।
Read more: 'किराक हैदराबाद' ने जीता प्रो पंजा लीग सीजन-2 का खिताब, फाइनल में रोहतक राउडीज को दी शिकस्त