Virat Kohli: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में जीरो पर आउट होने से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। रविचंद्रन अश्विन ने एक बयान में चिंता व्यक्त की है।
'अभी फिट नहीं...' विराट कोहली के लगातार डक के बाद रविचंद्रन अश्विन ने जताई चिंता, दिया बड़ा बयान

R Ashwin on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले दो मैचों में निराशाजनक रहा है। लगातार दो मैचों में शून्य (डक) पर आउट होने के बाद उनके पूर्व साथी रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर चिंता व्यक्त की है।
खासकर एडिलेड वनडे में, विराट कोहली का सिर्फ चार गेंद खेलने के बाद आउट होना टीम के लिए शुरुआती झटका था। फैंस लंबे समय से कोहली को खेलते देखना चाहते थे, लेकिन उनका फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है।
कोहली पर आर अश्विन का बयान
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी यूट्यूब चैनल पर कहा, "आज मुझे रोहित शर्मा के पहले चरण में टिकने और विराट के आउट होने के तरीके से थोड़ी हैरानी हुई। कमेंटेटर्स बता रहे थे कि बार्टलेट ने विराट को कैसे सेट किया। उसने दो आउटस्विंगर फेंकी और फिर लाइन स्ट्रेट करके विराट को एलबीडब्ल्यू कर दिया।"

अश्विन ने जाहिर की चिंता
रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक, विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता सिर्फ रन न बनना नहीं, बल्कि उनका आउट होने का तरीका है। उन्होंने बताया कि कोहली गेंद को सही तरीके से पढ़ नहीं पाए और यही बात उनकी चिंता का मुख्य कारण है।
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, "विराट ने गेंद की लाइन सही से नहीं पढ़ी। उनका पैर सही था, लेकिन उन्होंने सही तरीके से गेंद को खेला नहीं। मुझे लगता है कि विराट को अपनी लय और मैच फिटनेस पाने के लिए पिच पर और समय चाहिए। पिछले दो पारियों में उनके आउट होने के तरीके पर वह खुद भी गहराई से सोच रहे होंगे।"
Virat Kohli की पिछली चार वनडे पारियां
- 0 रन: विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (23 अक्टूबर, एडिलेड)
- 0 रन: विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (19 अक्टूबर, पर्थ)
- 1 रन: विराट कोहली बनाम न्यूजीलैंड (9 मार्च, दुबई)
- 84 रन: विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 मार्च, दुबई)
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल