R Ashwin: ILT20 में कोई खरीदार नहीं, अब इस लीग के सभी मुकाबले खेलेंगे आर अश्विन

R Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ILT20 लीग में नहीं बिकने के बाद बिग बैश लीग के पूरे सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले है।

iconPublished: 02 Oct 2025, 06:19 PM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 06:29 PM

R Ashwin in foreign Leagues: भारतीय क्रिकेट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वे इस बार पूरी बीबीएल सीज़न खेलेंगे। यह फैसला उन्होंने तब लिया जब ILT20 ऑक्शन में वे अनसोल्ड (बेचे नहीं गए) रहे। अब अश्विन सिडनी थंडर की तरफ से पूरे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

पहले अश्विन केवल कुछ लीग मैचों और प्लेऑफ में ही खेलते नजर आने वाले थे, लेकिन ILT20 में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने पूरी BBL सीज़न खेलने का फैसला किया। बीबीएल इस बार 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलेगी।

ILT20 ऑक्शन में नहीं बिके R Ashwin

पहले राउंड में ILT20 ऑक्शन में बेचे नहीं जाने के बाद अश्विन ने बाकी राउंड से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट में कम कीमत पर हिस्सा नहीं लेना चाहते थे। ILT20 ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 1.06 करोड़ रुपये था, जो रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में सबसे अधिक था।

Ravichandran Ashwin wearing a yellow cricket jersey with

पूरी सीजन में कमिटमेंट पर R Ashwin का बयान

अश्विन (R Ashwin) ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा, “मैं ऑक्शन से कुछ दिन पहले ही हटने वाले था क्योंकि थंडर की डील थी। लेकिन मैंने ILT20 आयोजकों से पहले ही कमिटमेंट कर दी थी कि मैं ऑक्शन में भाग लूंगा, इसलिए मैंने अपना वचन निभाया। हालांकि, मैं अपने बेस प्राइस को कम करने पर सहमत नहीं हुआ। अब मैंने सिडनी थंडर के साथ पूरे सीज़न के लिए साइन कर लिया है।”

R Ashwin wearing a white cricket jersey with

आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं रिटायरमेंट

आर अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इसके अलावा, कुछ महीने पहले उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट का एलान कर सभी को चौका दिया था। अश्विन ने बताया था कि अब वे विदेशी लीगों में खेलते हुए नजर आएंगे।

READ MORE HERE:

‘मैं खुश था...’ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान बनाए जाने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

IND vs WI Day 1 Highlights: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी और राहुल का अर्धशतक, पहले दिन भारत का जलवा