R Ashwin: आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद आर अश्विन अब विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक विदेशी लीग से डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
IPL से संन्यास के बाद आर अश्विन को आया ऑस्ट्रेलिया से बुलावा, अगर बन गई बात; अन्ना की होगी ऐश ही ऐश

R Ashwin in Foreign League: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 के मिनी ऑक्शन से पहले इस लीग से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी और अब आईपीएल छोड़ने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है।
अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में कहा था कि लगातार तीन महीने तक आईपीएल खेल पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। वहीं, अब वे विदेशी लीगों में हिस्सा लेने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इसी बीच बड़ी अपडेट सामने आई है कि आर. अश्विन एक विदेशी लीग के साथ डील साइन करने के करीब पहुंच चुके हैं।
R Ashwin इस लीग में खेलते आ सकते हैं नजर
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आर अश्विन (R Ashwin)आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक डील पर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे बिग बैश लीग 2025-26 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ करार करने की तैयारी में हैं। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग से उनकी चर्चा भी चल रही है।
ग्रीनबर्ग ने अपने बयान में कहा “अश्विन जैसे साख वाले किसी खिलाड़ी का बीबीएल के लिए यहां आना कई स्तरों पर शानदार होगा। वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं, जो बिग बैश और हमारे क्रिकेट सीजन में बहुत कुछ लेकर आएंगे।” हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक आर अश्विन पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और केवल कुछ मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
R Ashwin रच सकते हैं इतिहास
अगर आर अश्विन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ डील साइन करते हैं और बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आते हैं, तो वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। हालांकि, इससे पहले उन्मुक्त चंद भी इस लीग में खेल चुके हैं, लेकिन वे उस समय अमेरिकी नागरिक बन चुके थे।
इससे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों को बीबीएल से जुड़ने का ऑफर मिला था। सचिन तेंदुलकर को सिडनी थंडर ने कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की थी, लेकिन वह डील पूरी नहीं हो पाई। वहीं, युवराज सिंह को भी इस लीग से प्रस्ताव मिला था, मगर वह भी साकार नहीं हो सका।
Read more: BCCI ने एशिया कप के लिए बदला प्लान! सूर्या एंड कंपनी कब भरेगी उड़ान? इस दिन से शुरू होगी प्रैक्टिस