‘उन्हें थोड़ा स्पेस और समय...’ रोहित-कोहली के वनडे फॉर्म को लेकर आर अश्विन ने दी बड़ी टिप्पणी, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान

R Ashwin: आर अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस वक्त दोनों दिग्गजों को समय देना चाहिए।

iconPublished: 23 Oct 2025, 12:54 AM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 01:01 AM

R Ashwin on Rohit-Kohli: टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को आलोचना की नहीं, बल्कि “स्पेस, समय और सपोर्ट” की जरूरत है। अश्विन का मानना है कि सही कम्युनिकेशन और भरोसे के साथ ये दोनों एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट सकते हैं।

दरअसल, पर्थ वनडे में रोहित और विराट की वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार मैदान पर वापसी की थी, लेकिन दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली जहां आठ गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाए। बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी।

R Ashwin ने रोहित-कोहली को लेकर कही बड़ी बात

अपने यूट्यूब चैनल ‘एश की बात’ पर बात करते हुए आर अश्विन ने कहा कि रोहित और विराट दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। ऐसे में उन्हें आलोचना की बजाय सपोर्ट की जरूरत है।

What's next for Rohit, Kohli and Jadeja in ODIs? Maybe let the players be themselves and allow BCCI to take that call – Firstpost

अश्विन (R Ashwin) ने कहा, “अभी के वक्त में रोहित-विराट को सपोर्ट, स्पेस और कम्युनिकेशन चाहिए। ये तीनों चीजें बेहद जरूरी हैं। टीम मैनेजमेंट और पूरे क्रिकेट इकोसिस्टम को उनके साथ खुलकर बातचीत करनी चाहिए। तभी हम उन्हें फिर से अपने बेस्ट रूप में देख पाएंगे। क्योंकि वो चैंपियंस हैं। वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में उन्होंने जो किया है, वो इतिहास है। हमें उन पर सवाल नहीं, भरोसा करना चाहिए।”

R Ashwin ने कहा प्रेशर से दूर रखो

अश्विन (R Ashwin) ने आगे कहा कि इस समय इन दोनों खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के दबाव से दूर रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, “उन्हें बस खेल का आनंद लेने दो। प्रेशर डालोगे तो उनका बेस्ट नहीं निकल पाएगा। विराट कोहली ने क्रिकेट में सब कुछ हासिल किया है। वहीं रोहित के पास अब भी 50 ओवर वर्ल्ड कप का सपना बाकी है। लेकिन हमें दोनों को आजाद होकर खेलने देना चाहिए।”

Kohli, Rohit announce retirement from T20Is after India's World Cup win over South Africa

उन्होंने यह भी कहा कि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी अब टीम के मेंटर्स की भूमिका में हैं, और उनके अनुभव का सही उपयोग भारतीय क्रिकेट के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।

एडिलेड में होगा अगला मुकाबला

भारत अब एडिलेड ओवल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। यह मुकाबला भारत के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया इस मैच में वापसी की पूरी कोशिश करेगी, वहीं मेजबान टीम सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Read More Here:

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल