आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इन दो लीग में खेलते दिखेंगे रवि अश्विन, जानिए पूरा मामला

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इस साल ILT20 और BBL में खेलते नजर आएंगे, साथ ही उनके लिए अन्य लीगों के ऑफर्स भी सामने हैं।

iconPublished: 23 Sep 2025, 12:25 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 12:45 PM

R Ashwin in foregin Leagues: रविचंद्रन अश्विन के लिए क्रिकेट का नक्शा अब और बड़ा हो गया है। जहां एक समय उन्हें यूएई की ILT20 और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) के बीच चयन करना था, वहीं अब यह चयन उनके लिए दोहरी खुशी में बदल गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय अनुभवी स्पिनर इस साल दोनों ही लीगों में खेलते नजर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी अश्विन का जूनून कम नहीं हुआ है और वह दुनिया की विभिन्न लीगों में खेलकर नए अनुभव हासिल करने के इच्छुक हैं। उन्होंने हाल ही में IPL से संन्यास लिया, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो खिताब जीते। अश्विन ने खुद कहा था कि वह “खेल के नए आयामों का अन्वेषक” बनना चाहते हैं।

BBL और ILT20 में R Ashwin प्रस्तावों की बौछार

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में अश्विन (R Ashwin) के लिए कई ऑफर हैं। सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के अलावा रिकी पॉंटिंग की होबार्ट हरिकेन्स और टिम पेन की अडलेड स्ट्राइकर्स भी उन्हें अपनी टीम में चाहते हैं। वहीं, यूएई की ILT20 में उनकी उपस्थिति लगभग पक्की है। दुबई, शारजाह और अबू धाबी की फ्रेंचाइजीज़ अनुभवी खिलाड़ी की तलाश में रहती हैं और अश्विन का अनुभव उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

R Ashwin picked up two wickets but also conceded 41 runs in his four overs, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Delhi, May 20, 2025

समय और शेड्यूलिंग चुनौती

सबसे बड़ी चुनौती अश्विन (R Ashwin) के लिए समय संतुलन बनाना होगा। ILT20 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगी, जबकि BBL 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक आयोजित होगी। इसका मतलब है कि कुछ मुकाबले क्लैश होंगे और अश्विन इस साल पूरी BBL सीजन में नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल, उन्हें ILT20 से शुरुआत करने और फिर ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना है।

R Ashwin took a sharp return catch to dismiss Glenn Maxwell, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Mullanpur, April 8, 2025

इसके अलावा, रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अश्विन USA की Major League Cricket या UK की The Hundred में भी खेल सकते हैं। ऐसे में एक ही कैलेंडर वर्ष में तीन या चार लीगों में उनका खेलना अब कोई दूर का सपना नहीं बल्कि वास्तविकता के करीब है।

Follow Us Google News