'जब से हेड कोच बने...' गौतम गंभीर पर भड़के रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह को बाहर रखने पर लगाई फटकार!

Arshdeep Singh: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने भले ही यूएई के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की हो, लेकिन इस मैच में एक बड़ा फैसला सुर्खियों में रहा।टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया।

iconPublished: 11 Sep 2025, 05:02 PM

R Ashwin Gets Furious on Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर रखने के फैसले पर नाराजगी जताई है।

रविचंद्रन अश्विन ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम से बाहर रखने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत के पहले मैच में टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप को बाहर करके और हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे तीन ऑलराउंडरों को खिलाकर बल्लेबाजी को गहराई देने का फैसला किया था।

गंभीर के फैसले पर अश्विन का बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर मैच का रिव्यू करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने साफ तौर पर कहा कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। अश्विन ने कहा, “ये कोई पहली बार नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी अर्शदीप को खेलने का मौका नहीं मिला। जब से गंभीर कोच बने हैं, यही पैटर्न दिख रहा है। शायद दुबई की कंडीशन्स को देखते हुए टीम स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा कर रही है। वैसे भी जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे और टीम ने खिताब जीता था, तब भी वो स्पिन पर ही ज्यादा निर्भर थे।”

विकेटों का शतक लगाने से चूके अर्शदीप सिंह

एशिया कप 2025 में भारत के पहले मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया था। ये वही मैच था जिसमें अर्शदीप के पास भारत के लिए इतिहास रचने का सुनहरा मौका था। वो 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते थे। फिलहाल उनके नाम 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट हैं और उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट भी शानदार 13.23 है।

Arshdeep Singh को कब-कब किया गया नजरअंदाज?

दरअसल, साल 2025 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सिर्फ इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा रहे हैं, जहाँ उन्होंने तीन टी20 में चार और एक वनडे में दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें न तो चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिली और न ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में। इतना ही नहीं, टीम मैनेजमेंट ने अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे पर बुलाया, लेकिन अर्शदीप को मौका नहीं दिया।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News