'कितने बल्लेबाज चाहिए...’ प्लेइंग 11 से कुलदीप यादव के बाहर होने पर आर अश्विन भड़के; कहा इसी वजह से गवाया मुकाबला

रविचंद्रन अश्विन ने कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर करने पर नाराज़गी जताई और टीम चयन पर सवाल उठाए। उनके मुताबिक कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए था।

iconPublished: 20 Oct 2025, 01:39 PM
iconUpdated: 20 Oct 2025, 02:25 PM

R Ashwin on Kuldeep Yadav:पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की हार के बाद अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम चयन को लेकर खुलकर अपनी नाराज़गी जताई। खासकर इन-फॉर्म कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर करने पर अश्विन ने सवाल उठाया और पूछा कि आखिर कितने ऑलराउंडर चाहिए कि मुख्य गेंदबाज़ों पर ध्यान ही न दिया जाए।

अश्विन ने कहा कि इस बड़े ग्राउंड में अगर कुलदीप ( Kuldeep Yadav) को गेंदबाजी की पूरी आज़ादी नहीं मिलेगी तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। उन्होंने टीम प्रबंधन पर भी निशाना साधा कि केवल बैटिंग डेप्थ के लिए खिलाड़ियों का चयन करना मैच जीतने में मदद नहीं करता।

अश्विन ने टीम चयन पर उठाए सवाल

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं समझ सकता हूँ कि दो स्पिनर और नितीश रेड्डी के साथ टीम में क्यों हैं। वे बैटिंग डेप्थ चाहते हैं क्योंकि अक्षर और वॉशिंगटन बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन गेंदबाजी पर भी थोड़ा ध्यान दो यार। अगर कुलदीप (Kuldeep Yadav) को बड़ी आज़ादी नहीं मिलेगी, तो कहां खेल पाएंगे? कितने ऑलराउंडर चाहिए आपको? पहले ही तीन हैं। अगर नितीश के होने के बावजूद अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों को नहीं खेला, तो मुझे समझ नहीं आता।”

Kuldeep Yadav picked up his fifth wicket to finish off the innings, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 3rd day, October 12, 2025

हार में मुख्य कारण: बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों का ढहना

भारत की हार में टॉप ऑर्डर का कोलैप्स और तीन गेंदबाज़ों का विकेट नहीं लेना अहम रहा। मोहम्मद सिराज ने एक मेडन डिलीवर दी और थोड़े किफायती रहे। वहीं, कुलदीप (Kuldeep Yadav) की जगह चुने गए हर्षित राणा 4 ओवर में 27 रन देकर विकेट नहीं ले पाए। डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने 2.1 ओवर में 16 रन दिए।

Kuldeep Yadav के मनोबल की चिंता

अश्विन को कुलदीप (Kuldeep Yadav) की मानसिक स्थिति की चिंता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अगर लगातार मौके नहीं पाए तो खुद को टीम की हार का जिम्मेदार मानने लगते हैं। अश्विन ने चेतावनी दी कि ऐसे मौके खिलाड़ी के आत्मविश्वास पर असर डाल सकते हैं और सीधे संवाद बनाए रखना बेहद जरूरी है।

अगले मैच में हो सकता है बदलाव

सीरीज का दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। अश्विन का मानना है कि टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। कुलदीप यादव का पिछला ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच 2020 में खेला गया था, और अब वह फिर से मौके के लिए तैयार हैं।

READ MORE HERE:

Womens World Cup Points Table: इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत की बढ़ी मुश्किलें; जानिए अंक तालिका का हाल

INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण

Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी